85 पैसे वाले पेनी स्टॉक में आई भयंकर तेजी, जाने क्या बन सकता है रॉकेट, यहां देखे शेयर का नाम

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस नए और फ्रेश आर्टिकल में आज हम आपको ₹1 से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं। इस स्टॉक में आज यानि मंगलवार को 6.35 प्रतिशत की भयंकर तेजी देखने को मिली है।

Whatsapp Group
Telegram channel

जी हां दोस्तों कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी का शेयर फिलहाल 85 पैसे पर ट्रेड कर रहा है। आइए हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करता है। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

दोस्तों आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। तब से कंपनी कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में लगातार काम कर रहीं है। जिसमे कंपनी गवर्नमेंट सेमी गवर्नमेंट अथॉरिटीज के साथ रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप केवल 10.68 करोड रुपए है। कंपनी के ऊपर करीब 71 करोड रुपए का कर्ज भी बना हुआ है।

मंगलवार को इस पेनी स्टॉक में भयंकर तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले 52 सप्ताह में 1.90 रुपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 0.55 रुपए हैं। यह स्टॉक 5 दिन में करीब 13% चढ़ा है। बताना चाहेंगे कंपनी के पास 127 करोड़ का असेट्स, 133 करोड रुपए की लायबिलिटी और करीब 37 करोड का रिजर्व्स बना हुआ है।

जी हां दोस्तों हम Setubandhan Infrastructure Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग करीब 27.42% है। लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें किसी बड़े क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की होल्डिंग नहीं है। कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार नेगेटिव चल रहा है। क्वार्टर 2 रिजल्ट में इंप्रूवमेंट देखने को मिला था। लेकिन कोई खास इंप्रूवमेंट नही हुआ है। ऐसे में कंपनी में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसीलिए हमारी Advice रहेंगी की इस तरह की कंपनी में निवेश करने से बचें।

MetricValue
High / Low ₹1.90 / ₹0.55
Mkt Cap. ₹ 10.68Cr.
Stock PE (TTM)76
Industry PE25.10
ROE 0.18%
ROCE0.39%
Book Value 3.94
Promoter holding 27.42%
Face Value ₹ 1
Debt to equity1.59
EVEBITDA48.5
Current assets ₹ 127 Cr.
Current liabilities ₹ 133 Cr.
Reserves ₹ 37.0 Cr.
Div Yield 0.00%

दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *