नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे नए और फ्रेश आर्टिकल में अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यहां पर हम अपके लिए 2 क्वालिटी स्टॉक्स लेकर आय है। जिसमे अगले 2 से 3 हफ्ते के लिए निवेश करके तगड़ी कमाई की जा सकती है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते हैं शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में कुछ स्टॉक अच्छे नजर आ रहे हैं तो आइए हम उन स्टॉक बारें में जान लेते है।
बताना चाहेंगे इन 2 स्टॉक ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म Angel One के सीनियर एनालिस्ट Osho Krishan ने Godrej Consumer Products और Havells India में निवेश की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट पर नजर डालते है। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Godrej Consumer Products Share Price Target
Angel One के सीनियर एनालिस्ट Osho Krishan का कहना है। Godrej Consumer Products के शेयर मे नियर टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट ने बताया डेली चार्ट पर स्टॉक EMA से ऊपर बना हुआ। ऐसे में शेयर का आउटलुक बुलीस दिख रहा है। अगले 2 से 3 हफ्ते के लिए गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर ₹1080 का टारगेट दिखा सकता है। इसके लिए एक्सपर्ट ने 985 का स्टॉपलॉस भी बताया है। बताना चाहेंगे फिहलाह यह स्टॉक 1033 पर ट्रेड कर रहा है। इसने 52 सप्ताह में 1,102.05 रुपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 861.45 रुपए है।
स्टॉक | Godrej Consumer Products |
टारगेट | ₹1080 |
स्टॉपलॉस | 985 |
Havells India Ltd Share Price Target
हैवेल्स इंडिया का शेयर 1313 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने 200 SMA से स्ट्रॉन्ग रिबाउंड दिखाया है। डेली चार्ट के अनुसार यह स्टॉक अपने 21 DEMA के नजदीक पर आगया है। एक्सपर्ट का मानना है, हैवेल्स इंडिया में तेजी का माहौल बन सकता है। नियर टर्म में यह स्टॉक 1380 रुपए के टारगेट दिखा सकता है। मौजूदा लेवल से 1278 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बताना चाहेंगे हैवेल्स इंडिया ने 52 सप्ताह में 1,465.85 रुपए का हाई लगाया और इसके 52 सप्ताह का लो 1,024.50 रुपए है।
स्टॉक | Havells India |
टारगेट | ₹1380 |
स्टॉपलॉस | 1278 |
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥HOME PAGE | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक में बनेगा तेजी का माहौल, ब्रोकरेज ने बताएं टारगेट
BJP की धमाकेदार जीत का दिखेगा बाजार पर असर, इंट्राडे में इन 10 स्टॉक पर रखें नजर
6 रुपए वाला स्टॉक रिटर्न के मामले निकला Suzlon का बाप, 6 महीने में 3 गुना से अधिक बड़ाया पैसा
Penny Stocks: 1 रुपये से कम वाले स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर आई तूफानी तेजी
बाजार में बिकवाली के बीच एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयरों पर दी खरीद की सलाह, जल्दी जाने क्या है नाम
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।