मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस रेलवे स्टॉक में बाजार बंद होने से ठीक थोड़ी देर पहले 5% का अपर सर्किट लगा है। दिन के कारोबारी क्षेत्र में यह रेलवे स्टॉक 318 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर आते ही स्टॉक एकदम से 5% के अपर सर्किट के साथ ₹330.60 रुपय पर जा पहुंचा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2023 में ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दिखाया है।
रेलवे कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
गुरुवार को बाजार बंद होने के ठीक थोड़ी देर पहले कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताएं कि उसे 1617 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की तरफ से 4000 BOXNS Wagons बनाने के लिए मिला है। यह खबर सामने आते ही इस रेलवे इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरो में आग लग चुकी।
6 महीने में डबल हुआ पैसा
पिछले 6 महीने से यह रेलवे स्टॉक रॉकेट गिरफ्तार से भाग रहा है। 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने इस रेलवे इंजीनियरिंग कंपनी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसके शेयर की वैल्यू 2 लाख 26 हजार रूपए होगी। यानी केवल 6 महीने में इसने 126% की धमाकेदार तेजी दिखाई है।
एक साल में 272% की तेजी
नवंबर 2022 में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹81 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू ₹330 हो चुकी है। इस दौरान कंपनी ने 1 लाख के निवेश को 3.75 लाख रूपए कर दिया है। यानी पिछले 1 साल में इसने 272 प्रतिशत के ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं। बताना चाहेंगे इस कंपनी के शेयर ने 52 वीक में 411 रुपए का हाई लगाया है, वही इसके 52 वीक लो 82.65 रुपए हैं।
3 साल में इन्वेस्टर को किया मालामाल
नवंबर 2020 में यह स्टॉक ₹14 के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू ₹330 पर पहुंच चुकी है। अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस रेलवे स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू 23 लाख से भी ज्यादा होती। इस बीच कंपनी ने 2200% के छप्पर फाड़ रिटर्न दिए हैं।
क्या करती हैं कंपनी
दोस्तो हम Jupiter Wagons Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। यह इंटीग्रेटेड रेलवे इंजीनियरिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 2006 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से मालगाड़ी का वैगन बनाने का काम करती है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम्स, मरीन कंटेनर के व्यवसाय में भी लगी हुई है। कंपनी की कैपेसिटी सालाना आधार पर 8000 वैगन बनाने की है। बताना चाहेंगे शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 72.37% बनी हुई है।
इस लेख में वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी गई है। यह आर्टिकल केवल एजुकेशन परपज लिखा गया है। हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में निर्णय न ले। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह ले।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Maharatna PSU स्टॉक लगाएगा लंबी छलांग, कमाई का सही मौका, जल्दी जान ले टारगेट
- शार्ट टर्म में इन 3 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, तगड़ी कमाई के लिए तुरंत करें खरीदारी
- 6 वाला शेयर बना रॉकेट, लगातार लग रहे अपर सर्किट, 1 महीने में 56% चढ़ा
- शार्ट टर्म में इन 3 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, तगड़ी कमाई के लिए तुरंत करें खरीदारी
- मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा, एक्सपर्ट ने कहा जल्दी उठा लो ₹290 तक जायगा शेयर
- इन 4 Midcap IT स्टॉक्स में डाल दो पैसा, 3-6 महीने में कर देंगे मालामाल
- Smallcap कंपनी दे रही है बोनस शेयर, भाव सिर्फ 27 रुपए, इस साल में दिया 119% का रिटर्न
- Yes Bank का शेयर जाएगा ₹100 के पार, एक्सपर्ट्स ने कहा जल्दी उठा लो
- ब्रोकरेज के पसंदीदा स्टॉक्स कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, तुरंत जाने ले नाम
- ₹100 से कम भाव वाले इस रेलवे स्टॉक में करे निवेश, शॉर्ट टर्म में बनेगा तगड़ा पैसा, जाने टारगेट
Disclaimer: यह लेख कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचे और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरुर लें। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए खुद जिमेदार रहेंगे।
Important Information: हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise जेसी सेवाएं प्रदान नही की जाती है। ओर नही कभी किसी स्टॉक या म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर करने की सलाह दी जाती है। बड़े पब्लिकेशंस के द्वारा दी गई जानकारी को हम अपनी भाषा में अधिक जानकारी के साथ आप तक पहुंचाने का प्यास करते है। हम किसी भी तरह की भ्रमिक सूचना प्रदान नहीं करते हैं। इसीलिए एक बात का जरूर ध्यान रखे हमारे द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की Tips और Advise शेयर नहीं की जाती है। हमारा मुख्य उद्देश्य सही जानकारी उपलब्ध करवाना है।