भारती बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का माहौल छाया हुआ।जिसके चलते हैं ब्रोकरेज फर्म ने पावर सेक्टर में काम करने वाले Maharatna PSU स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। यह स्टॉक इस साल अब तक 76% के रिटर्न दे चुका है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक बेहतर आउटलुक और दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजे को देखते हुए कंपनी का शेयर लंबी छलांग ले लिए पुरी तरह तैयार है। आइए हम इस Maharatna PSU स्टॉक पर ब्रोकरेज द्वारा बताए गए टारगेट पर नजर डालते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस Maharatna PSU स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए कहा की कंपनी अच्छी ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार है। यह पावर पीएसयू कंपनी बेहद कम लागत के साथ अधिक फंड जुटाने की क्षमता रखती है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी पॉजिटिव दिख रहा है। बता दे कंपनी के Q2 रिजल्ट दमदार रहे हैं।
2023 की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 38% बड़ा है, जो 4,726.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि 2022 की सामान तिमाही में यह 3,417.67 करोड़ रुपए पर था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 45,384.64 करोड़ रुपये रही है। जो पिछले साल की समान तिमाही में 44,681.50 करोड़ रुपये थी।
क्या बताए टारगेट
टारगेट के बारे में बताने से पहले हम आपको इसका नाम बताना चाहेंगे जी हां हम NTPC Ltd मैं बात कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर ₹330 के टारगेट बताएं है। फिलहाल NTPC का शेयर 295 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। NTPC के शेयर ने 52 सप्ताह में 298.50 रुपए का हाई लगाया है, जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 161.90 रुपए है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
NTPC के शेयर ने 1 महीने में 19% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 6 महीने में यह 58% उछला है। पिछले 1 साल में इस Maharatna PSU स्टॉक ने 71% के रिटर्न दिए हैं। बाते दे कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न आकर्षक दिखाई दे रहा है। कंपनी में FII और DII की करीब 45.81% होल्डिंग बनी हुई है। जबकि प्रमोटर की होल्डिंग 51.1% बनी हुई है।
इस लेख में वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी गई है। यह आर्टिकल केवल एजुकेशन परपज लिखा गया है। हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में निर्णय न ले। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह ले।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Smallcap कंपनी में आई खुसखबरी, रेलवे की तरफ से मिला करोड़ ऑर्डर
- 6 वाला शेयर बना रॉकेट, लगातार लग रहे अपर सर्किट, 1 महीने में 56% चढ़ा
- शार्ट टर्म में इन 3 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, तगड़ी कमाई के लिए तुरंत करें खरीदारी
- मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा, एक्सपर्ट ने कहा जल्दी उठा लो ₹290 तक जायगा शेयर
- Smallcap कंपनी दे रही है बोनस शेयर, भाव सिर्फ 27 रुपए, इस साल में दिया 119% का रिटर्न
- Yes Bank का शेयर जाएगा ₹100 के पार, एक्सपर्ट्स ने कहा जल्दी उठा लो
- ब्रोकरेज के पसंदीदा स्टॉक्स कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, तुरंत जाने ले नाम
- ₹3 वाले स्टॉक में आई तूफानी तेजी, कई दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट
- मील गया एक ओर Suzlon का बाप, भाव सिर्फ 56 रूपए, एक साल में 5 गुना बढ़ाया पैसा
- ₹6 वाला पेनी स्टॉक बनेगा मल्टीबैगर घोड़ा, जल्दी से जान ले नाम
- मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा, एक्सपर्ट ने कहा जल्दी उठा लो ₹290 तक जायगा शेयर
- यह कर्ज मुक्ति कंपनी इनवेस्टर को बनाएगी मालामाल, बाजार की तेजी में एक्सपर्ट ने बताया दमदार स्टॉक
- पैनी स्टॉक ने मचाया धमाल, 11 महीने में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले जल्दी उठा लो
- यह क्वालिटी स्टॉक कराएगा दमदार कमाई, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदे, लंबी छलांग की पुरी तयारी
- इस सरकारी कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 15 दीन में ₹32 से पहुंचा 85 रुपये के पार, निवेशक हुए मालामाल
- इन 5 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, खरीद लिया तो मुनाफा होना तय
- 1 साल में 300% का बंपर रिटर्न, कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, अब शेयरों में होगा धमाल
- इन 5 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, खरीद लिया तो मुनाफा होना तय
- ₹4 वाले पेनी स्टॉक में लगा 20% का ऊपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
Disclaimer: यह लेख कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचे और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरुर लें। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए खुद जिमेदार रहेंगे।
Important Information: हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise जेसी सेवाएं प्रदान नही की जाती है। ओर नही कभी किसी स्टॉक या म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर करने की सलाह दी जाती है। बड़े पब्लिकेशंस के द्वारा दी गई जानकारी को हम अपनी भाषा में अधिक जानकारी के साथ आप तक पहुंचाने का प्यास करते है। हम किसी भी तरह की भ्रमिक सूचना प्रदान नहीं करते हैं। इसीलिए एक बात का जरूर ध्यान रखे हमारे द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की Tips और Advise शेयर नहीं की जाती है। हमारा मुख्य उद्देश्य सही जानकारी उपलब्ध करवाना है।