इजरायल-हमास युद्ध गहराने का डर बाजार पर लगातार 2 दिन से दिख रहा है। जिसके चलते एक्सपर्ट ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर इन Top 4 Stock मैं खरीदारी की राय दी है।
इजरायल-हमास युद्ध के कारण बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है। इस परिस्थिति में एक्सपर्ट ने अपने पसंदीदा शेयर में खरीदने की सलाह दिए उनका मानना है। यह स्टॉक अच्छी तेजी दिखा सकते है।
दोस्तों अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
चलिए हम एक्सपर्ट के बताए गए TOP 4 Stock पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
CCL Products Ltd
CCL Products Ltd का शेयर 1.5% की तेजी के साथ 662.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सपेक्ट ने इस स्टॉक को ₹632 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय दी है।
एक्सपर्ट कामना है की आने वाले दिनों में यह स्टॉक 695 के टारगेट दिखा सकता है। CCL Products का शेयर पिछ्ले 5 दिन में 3.15% उछला है।
सिर्फ तीन साल में 1 लाख को बनाए 1.30 करोड रूपए, 13000% उछला शेयर, जाने क्या है नाम
Bajaj Consumer Care Ltd
Bajaj Consumer का शेयर फिलहाल ₹245 पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। पिछले 5 दिन में BAJAJCON के शेयर में 4.73% की जबरदस्त तेजी आई हैं।
बताया जा रहा है कि यह स्टॉक आने वाले कुछ दिनों में 258 रुपए का लेवल दिखा सकता है।
एक्सपर्ट BAJAJCON को 236 रुपय के स्टॉपलॉस के साथ 258 के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दे रहे है।
Tata Elxsi Ltd
टाटा ग्रुप का यह शेयर भी आज जबरदस्त एक्शन में दिख रहा है। Tata Elxsi फिलहाल 1.27% की तेजी के साथ 7,705.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछ्ले 5 दिन में इसने 4.58% की तेजी दिखाई है।
एक्सपर्ट का कहना की इस स्टॉक में 7457 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 7910 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।
इन्वेस्टर को मालामाल करने वाले Penny Stocks में फिर से लगा 5% का अपर सर्किट, ₹3 से ₹30 पहुंचा शेयर
Info Edge (India) Ltd
NAUKRI का शेयर फिलहाल 4,201.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर मौजूदा लेवल से 4375 रुपए का टारगेट दिखा सकता है। इसमें ₹4120 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय दी है।
Info Edge के शेयर में पीछले 5 दिन में 0.39% की तेजी आई हैं। जबकि 1 महीने में यह शेयर 6% टूट चुका है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।