देश की दिग्गज कंपनी Tata Motors अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों पर 1.10 लाख तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है, जी हां दोस्तों अगर आप Tata motors की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे है तो Tata motors की तरफ से यह दो कार भारी डिस्काउंट के साथ पेस की गई है। तो आइए हम जानते है इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहे इस भारी डिस्काउंट का लाभ कैसे उठाए।
Tata Motors Electronic Car Discount
Tata Motors ने साल के लास्ट महीने यानी दिसंबर 2023 में Tata Tiago & Tigor EV पर तगड़ा Discount दे रही है। अगर कोई ग्राहक इन दोनो गाड़ियों में से किसी भी कार को खरीदता है तो वह 1.10 लाख रुपए की बचत कर सकता है।
Tata Tiago: Tata Motors की तरफ से Tata Tiago पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, 50 हज़ार का एक्सचेंज बोनस और 10 हज़ार का कॉर्पेरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Tigor EV: अगर हम टिआगो ईवी की बात करे तो इसमें 77,000 रुपये तक बचा सकते हैं। टिआगो ईवी पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 55 हज़ार का ग्रीन बोनस और 7 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Tata Tiago EV vs Tata Tigor EV बैटरी रेंज
अगर हम इनके रेंज की बात करें तो Tata Tigor EV डबल बैटरी पैक के साथ आती है। छोटा बैटरी 19 kWh पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर चलने की ताकत रखती है और बड़ा बैटरी 24 kWh पैक के साथ आता है, जो 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
Tata Tiago EV की बात करे तो यह सिंगल बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। जिसमे 26 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है यह सिंगल चार्ज में 306 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है