Yamaha MT-03 भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स देख भूल जाओगे KTM, जाने क्या है कीमत

यामाहा ने लंबे समय के बाद तगड़े फ्यूचर के साथ भारतीय बाजार में धमाकेदार बाइक उतारी है। जिसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। बताया जा रहा है की यह बाइक KTM को भी पछाड़ें वाली है तो आइए हम इसके फ्यूचर, प्राइस और तगड़े इंजन के बारे में सब कुछ जानते हैं।

Whatsapp Group
Telegram channel

यामाहा ने दिया बड़ा तोहफा

जी हा Yamaha ने लंबे समय से चर्चा में चलने वाली MT-03 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को एक वेरिएंट और तीन कलर के साथ लॉन्च किया गया है। यह यामाहा की अभी तक की सबसे पावरफुल बाइक बन चुकी है। इस नई बाइक का लुक YZF-R3 के समान रखा गया है।

Yamaha MT-03 के फीचर्स

यामाहा ने इस बाइक को तगड़े फ्यूचर के साथ लॉन्च किया है। Yamaha MT-03 में 321cc का पैरेलल ट्विन मोटर इंजन दिया गया है। जो 10,750 आरपीएम पर 42hp की पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5Nm का टार्क जनरेट करता है। बता दे इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यामाहा ने इस बाइक में डबल चैनल एबीएस और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे नॉटेबल फीचर भी दिया है। अगर हम बाइक के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करे तो Yamaha MT-03 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दे रखा है।

yamaha mt 03 launched in india
yamaha mt 03 launched in india

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT-03 मे दमदार डिज़ाइन दिया गया है। अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो यह YZF-R3 के समान दिखता है। जिसमे मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक साइड एग्जास्ट, स्प्लिट स्टाइल शीट और फूली एलइडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हैडलाइट मिलती है। जो इसके लुक को ओर भी शानदार बनती है।

क्या है एक्स-शोरूम प्राइस

अगर हम दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक के कीमत की बात करें तो यामाहा मोटरसाइकिल ने MT-03 की एक्स-शोरूम प्राइस 4.59 लाख रुपये रखी है।

एक्स-शोरूम कीमत 4.59 लाख
इंजन 321 सीसी
इंजन के प्रकारLiquid-cooled, 4-stroke; 4 valves, DOHC
आगे के ब्रेक डिस्क ब्रेक
पीछे वाले ब्रेक डिस्क ब्रेक
फ्यूल टैंक क्षमता 14 L
बॉडी टाइप Sports Naked Bikes

यह भी पढ़े

Honda Motorcycle Discount: होंडा की इस बाइक पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने के लिए शोरूम पर लगी भीड़

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *