52 रुपए के भाव पर ट्रेड करने वाले इस स्टॉक में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। जी हां दोस्तों हम SALASAR TECHNO ENGINEERING के बारे में बात कर रहे हैं। लॉन्ग टर्म निवेशकों को इसने दमदार पैसा बना कर दिया है।
कंपनी ने बाजार को दी गई जानकारी में बताया की उसे 364 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर के आते ही इनवेस्टर ने सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर में जमकर खरीदारी की है। आइए हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कंपनी को मिला 364 करोड़ का प्रॉजेक्ट
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने एक रिपोर्ट में बताया की उसे हाई-वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, फेडरल सेग्रीगेशन, डबल डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर को अलग करने और 33 केवी लाइनों की सप्लाई देने का काम मिला है। इसमें निर्माण और स्थापना का काम भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट की कीमत करीब 364 करोड रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कॉन्ट्रैक्ट 36 महीना के अंदर पूरा किया जाना है।
क्या हाल है शेयर के
फिलहाल यह स्टॉक 52.70 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Salasar Techno Engineering Ltd ने पिछले 1 महीने में 13% की तेजी दिखाई है। 6 महीने में यह करीब 13% उछला है। जबकि पिछले 1 साल में इसने 26 प्रतिशत के रिटर्न दिय। बताना चाहेंगे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को स्टॉक ने जोरदार पैसा बना कर दिया है।
आज से साढ़े 3 साल पहले यह स्टॉक 5.30 रूपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 52.70 हो चुकी है। इस बीच शेयर ने 890% का दमदार
6 Month Return | 23% |
1 Year Returns | 26% |
3 Year Returns | 370% |
5 Year Returns | 354% |
कंपनी के बारे में
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग की शुरुआत 2001 में हुई थी। यह टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रिन्यूएबल एनर्जी, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन और हैवी स्टील स्ट्रक्चर आदि मे का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप 1614 करोड रुपए है। शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी में जबरदस्त निवेश कर रखा है। कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग करीब 63.07% हैं। जबकि विदेशी निवेशकों की 9% हिस्सेदारी बनी हुई है।
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- छप्पर फाड़ रिटर्न देने वाली कंपनी में आई पॉजिटिव खबर, क्या आपने किया है निवेश, जाने डिटेल
- PSU Bank में आई धुआंधार तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने कहा जल्दी से उठा लो, जाएगा ₹130 के पार
- यह 3 मिडकैप क्वॉलिटी स्टॉक कराएंगे तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने कहा आज ही करें निवेश
- Hot Stocks: अगले 2 से 3 हफ्तों के लिए इन 2 स्टॉक्स में करें निवेश, बंपर कमाई के लिए जाने क्या है टारगेट
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक में बनेगा तेजी का माहौल, ब्रोकरेज ने बताएं टारगेट
- BJP की धमाकेदार जीत का दिखेगा बाजार पर असर, इंट्राडे में इन 10 स्टॉक पर रखें नजर
- 6 रुपए वाला स्टॉक रिटर्न के मामले निकला Suzlon का बाप, 6 महीने में 3 गुना से अधिक बड़ाया पैसा
- Penny Stocks: 1 रुपये से कम वाले स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर आई तूफानी तेजी
- Small Cap Stocks जायगा 900 के पार, ब्रोकरेज ने कहा जल्दी उठाए मौका नहीं मिलेगा दोबारा
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥HOME PAGE | 👉 यहाँ क्लिक करे |