नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस नए और फ्रेश आर्टिकल में आज हम आपके लिए 3 ऐसे दमदार क्वालिटी स्टॉक लेकर आए है। जिसमे निवेश करके तगड़ी कमाई की जा सकती है।
एक्सपर्ट का मानना है लॉन्ग टर्म में यह मिडकैप स्टॉक इन्वेस्टर को अच्छा पैसा बना कर दे सकते है। इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिका ने Delhivery Ltd, JK Paper और CESC पर खरीदारी सलाह दी है आइए हम इनके टारगेट के बारे में विस्तार से जानते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Delhivery Ltd Share Price Target
एक्सपर्ट ने पहले स्टॉक देश की सबसे बड़ी कूरियर सर्विस कंपनी Delhivery को चुना है। फिलहाल यह स्टॉक 398.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट ने कहा कंपनी एक्सप्रेस पार्सल डिलिवरी कैटिगरी में जबरदस्त तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। कंपनी का आउटलुक तगड़ा दिख रहा है। जिसका फायदा Delhivery वली इस कंपनी को मिलने वाला है।
एक्सपर्ट का मानना है Delhivery Ltd में लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदारी करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस पर 550 रुपए के टारगेट बताएं हैं।
नाम | Delhivery Ltd |
टारगेट | ₹550 |
JK Paper Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद JK Paper Ltd है। यह शेयर 369 पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक पेपर सेक्टर का मार्केट लीडर है। कंपनी का मार्केट कैप 6271 करोड रुपए हैं। कंपनी के क्वार्टर 2 रिजल्ट भी शानदार रहे हैं। एक्सपर्ट अंबरीश बालिका ने बताया यह स्टॉक आने वाले समय में दमदार रिटर्न दे सकता है। इसे मौजूदा लेवल से 468 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।
नाम | JK Paper Ltd |
टारगेट | ₹468 |
CESC Share Price Target
सीईएससी लिमिटेड का शेयर ₹103 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 46% के दमदार रिटर्न दिए हैं। यह एक पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। सीईएससी लिमिटेड का मार्केट कैप देखा जाए तो 13322 करोड रुपए हैं। एक्सपर्ट ने कहा यह स्टॉक शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना गया है। CESC लिमिटेड में शॉर्ट टर्म लिहाज से ₹110 के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती हैं।
नाम | CESC Ltd |
टारगेट | ₹110 |
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥HOME PAGE | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक में बनेगा तेजी का माहौल, ब्रोकरेज ने बताएं टारगेट
- Penny Stocks: 1 रुपये से कम वाले स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर आई तूफानी तेजी
- BJP की धमाकेदार जीत का दिखेगा बाजार पर असर, इंट्राडे में इन 10 स्टॉक पर रखें नजर
- 6 रुपए वाला स्टॉक रिटर्न के मामले निकला Suzlon का बाप, 6 महीने में 3 गुना से अधिक बड़ाया पैसा
- Smallcap की रिकॉर्ड रैली में इन दो स्टॉक्स में बन रहा है कमाई का मौका, जानें क्या है टारगेट
- मिल गया Suzlon का बाप, 6 महीने में तीन गुना से भी अधिक बढ़ाया पैसा, भाव सिर्फ 6 रुपए
- ₹50 वाले स्टॉक ने मचाया धमाल, शेयर पर लगा अपर सर्किट, साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा
- केमिकल सेक्टर के ₹10 वाले स्टॉक में आई धुआंधार तेजी, 1 महीने में 31 प्रतिशत उछला शेयर