मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी में एक पॉजिटिव खबर निकलकर आ रही है। दोस्तों हम इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग से जुडी एक छोटी कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। इस कंपनी का नाम उन मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल है जिसने केवल 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है।
इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी तगड़ा पैसा कमा कर दिया है। अगर आपने इस छोटी कंपनी में निवेश किया है तो लंबे समय तक इस कंपनी में बने रहने के लिए एक पॉजिटिव खबर निकल कर आई है। आइए हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
दोस्तो हम Kilburn Engineering Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया की कंपनी में प्रमोटर ने आपनी होल्डिंग बड़ाई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रमोटर ने ओपन मार्केट से करीब 50 हजार शेयर खरीदे है। यानि कुल मिलाकर 5 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। प्रमोटर की तरफ से अपनी ही कंपनी के शेयर खरीदना एक पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है। क्योंकि उन्हें अपनी कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाएं के बारे में अधिक पता होता है। आइए हम कंपनी के परफॉर्मेंस और फंडामेंटल पर नजर डालते हैं
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
2023 में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इन्वेस्टर को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। पिछले 6 महीने में Kilburn Engineering का शेयर करीब 125% उछला है। जबकि पिछले 1 साल में इसने 246 प्रतिशत के धमाकेदार रिटर्न दिए है। बताना चाहेंगे फिलहाल यह स्टॉक 285 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
आज से 3 साल पहले यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 18 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 285 रुपए हो चुकी है यानी केवल 3 साल में इसने 1400% की धुआंधार तेजी दिखाई है।
6 Month Return | 125% |
1 Year Returns | 246% |
3 Year Returns | 1400% |
5 Year Returns | 460% |
10 Year Returns | 2100% |
कंपनी के बारे में
किलबर्न इंजीनियरिंग ड्रायर्स बनाने और एक्सपोर्ट करने का काम करती है। इसके अलावा क्रिटिल प्रोसेस, प्रेसर वैसल्स, पैकेज इक्विपमेंट और हीट एक्सचेंजर्स भी बनाती हैं। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1056 करोड रुपए हैं। कंपनी की शुरुआत 1987 में की गई थी। कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो प्रमोटर के पास 53.90% की होल्डिंग बनी हुई है।
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
PSU Bank में आई धुआंधार तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने कहा जल्दी से उठा लो, जाएगा ₹130 के पार
यह 3 मिडकैप क्वॉलिटी स्टॉक कराएंगे तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने कहा आज ही करें निवेश
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक में बनेगा तेजी का माहौल, ब्रोकरेज ने बताएं टारगेट
6 रुपए वाला स्टॉक रिटर्न के मामले निकला Suzlon का बाप, 6 महीने में 3 गुना से अधिक बड़ाया पैसा
Penny Stocks: 1 रुपये से कम वाले स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर आई तूफानी तेजी
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।