इस हफ्ते आ चूका है एक धमाकेदार IPO, जिसमें पहले दिन ही तगड़ी कमाई करने का मौका मिल सकता है।
ग्रे मार्केट में इस कंपनी का आईपीओ की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है। फिलहाल ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹55 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे है।
अगर ऐसा ही रहा तो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को हर एक शेयर पर ₹55 का फायदा हो सकता है। जी हां दोस्तों हम Paragon Fine And Speciality Chemicals IPO के बारे में बात कर रहे हैं।
दोस्तों अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका। आइए हम इस आईपीओ के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है
जाने कब सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है
Paragon Fine And Speciality Chemicals IPO 26 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में दाव लगाने वालों के पास 30 अक्टूबर 2023 का समय रहेगा।
बता दें की शेयर की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 7 नवंबर 2023 को होगी। स्पेश्यलिटी, कॉस्मेटिक्स और फार्मा इंटरमीडिएट मैन्युफैक्चरिंकं कंपनी का मकसद इस आईपीओ के जरिए 51.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसी के सकते कंपनी आईपीओ में 51.66 लाख शेयर जारी करने वाली है।
ग्रे मार्केट में पैरागॉन फाइन एंड स्पेसिएलटी केमिकल्स का आईपीओ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिख रहा है। चलिए हम इस आईपीओ के प्राइस बैंड के बारे में बात कर लेते हैं।
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी की तरफ से इस आईपीओ की प्राइस बैंड 95 से ₹100 रुपए तय की गई है। Paragon Fine And Speciality Chemicals IPO का एक लॉट 1200 शेयर का है।
अगर कोई निवेशक इस आईपीओ में दाव लगाना चाहता है, तो उसे कंपनी का एक लॉट यानी 1200 शेयर खरीदने होंगे। जिसके लिए उसे कम से कम 1,20,000 रुपए का निवेश करना होगा। योग्य निवेशकों को 2 नवंबर 2023 को शेयर अलॉटमेंट कर दिए जाएंगे।
क्या है जीएमपी?
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार फीलाहल पैरागॉन फाइन एंड स्पेसिएलटी केमिकल्स का शेयर 55 रुपये के प्रीमिय के साथ कारोबार कर रहा है।
अगर ऐसा ही परफॉर्मेंस रहा तो कंपनी का शेयर 155 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। इस तरह निवेशकों को पहले दिन ही 55% का फायदा हो सकता है।
मान लीजिए अगर आप ने पैरागॉन फाइन का एक लॉट यानी 1200 शेयर खरीदे है और इसकी लिस्टिंग 155 रुपए पर होती हैं। तब आपको हर एक शेयर पर 55 रुपए का लाभ हो सकता है। वही 1 लॉट पर 66900 हज़ार रुपए का लाभ हो सकता है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इस सरकारी कंपनी को लगातार मिल रहे है ऑडर, स्टॉक में आई 11% की तूफानी तेजी, साल के नए हाई पर पहुंचा शेयर
- इस कंपनी को मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 1 महीने में 43% उछला शेयर, जाने क्या है नाम
- 6 महीने में पैसा डबल, एक दीन में 12% चढ़ा भाव200 रुपए तक जा सकता है शेयर, जल्दी से उठा लो
- लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहे हैं अपर सर्किट, ₹54 से 107 रुपए पहुंचा शेयर, खरीदने वालों की मची है लूट
- IDBI Bank के Q2 results जारी, नेट प्रॉफिट में 60% की बढ़ोतरी, जाने कैसे रहें नतीजे
- YES Bank के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, तिमाही नतीजे में नेट प्रॉफिट 47% और आय में 25% का इजाफा हुआ
- Suzlon Energy के शेयर में आ सकतीं है तेजी, एक्सपर्ट ने दी राय, जाने क्या है टारगेट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।