11.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.30 रुपये पर जा पहुंचा यह सरकारी स्टॉक। कंपनी ने अपने 52 सप्ताह के हाई को तोड़कर एक नया हाई बना दिया है।
जी हां हम NBCC (India) Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह स्टॉक घोड़े की तरह भाग रहा है। आज इसने अपने 52 सप्ताह के हाई को तोड़कर एक नया हाई बना दिया।
इस तेजी के पीछे बड़ी वजह कंपनी को मिल रहे है ऑडर है। NBCC को पिछले कुछ दिनों में तीन आर्डर लगातार मिल चुके हैं। जिसके चलते कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी आईं है।
आइए हम NBCC को मिले ऑडर और इसके परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर
NBCC के शेयर में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई हैं।केवल 1 महीने में यह स्टॉक 29% उछल चुका है। वहीं इसने अपने एक साल के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया हाई बना दिया। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 30.96 रुपये है।
एनबीसीसी को पिछले कुछ दिनों में लगातार तीन प्रोजेक्ट मिल चुके हैं। जिसमें पहला ऑर्डर ऑफिस बिल्डिंग के रेनोवेशन के लिए विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी की तरफ़ 80 करोड़ रुपये का मिला था। फिर कुछ दिन पहले खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की तरफ से 150 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट मिला है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- 26 हज़ार के निवेश से इन्वेस्टर को बना दिया करोड़पति, पेनी स्टॉक से बना मल्टीबैगर घोड़ा
- फार्मा सेक्टर के इस स्टॉक में होगी कमाई, शॉर्ट टर्म निवेश के लिए एक्सपर्ट ने बताय टारगेट
- Tata Group की इस दिग्गज कंपनी में करें निवेश, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताएं टारगेट
- मार्केट गुरु ने तगड़ी कमाई के लिए इन 2 शेयरों में दी बिकवाली की राय, जल्दी जान ले क्या है नाम
- मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में ढाई गुना बढ़ाया पैसा, एक्सपर्ट ने कहा जल्दी उठा लो ₹290 तक जायगा शेयर
- अंबानी का यह ₹60 से कम वाला स्टॉक मचा रहा है धमाल, अभी भी मौका है जल्दी उठा लो
इसके अतिरिक्त हाल ही में एनबीसीसी को SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की तरफ से 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके चलते कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों के बीच लूट मची हुई है।
बाप रे बाप सरकार ने बेची बड़ी हिस्सेदारी, 10% टूटा शेयर, खरीदे है शेयर तो जल्दी जानें नाम
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
NBCC के शेयर ने अपने निवेशकों जोरदार पैसा बना कर दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 85% की तेजी दिखाई है, जबकि पिछले एक साल में NBCC के शेयर ने 124 प्रतिशत के रिटर्न दिय है।
20 अक्टूबर 2022 में एनबीसीसी का शेयर करीब 32.25 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकीन आज यह स्टॉक 72.30 रुपए पर पहुंच गया है। यानि एक साल में इसने इनवेस्टर के पैसे को डबल से भी ज्यादा कर दिया है।
1100 फीसदी उछला शेयर
NBCC के शेयर ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को भी काफी तगड़ा पैसा बना कर दिया। करीब दो दशक पहले यह स्टॉक ₹6.30 के आसपास ट्रेड कर रहा था। वही आज इसकी कीमत 72.30 रुपए हो चुकी है। यानि दो दशक में इसने 1100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार NBCC का मार्केट कैप 12,735 करोड़ रुपए है और इसके प्रमोटर के पास करीब 61.75% हिस्सेदारी रखी है।
आशीष कचौलिया ने इस स्मॉलकैप कंपनी में किया निवेश, शेयर रॉकेट की तरह भागा, एक दिन में 14% उछला
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।