नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉक में आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त स्टॉक लेकर आए हैं। जिसने मात्र 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
पिछले 1 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने 19% की तेजी दिखाई है। बता दे कि शुक्रवार को यह स्टॉक 12.82% की तेजी के साथ 176.95 रुपए पर पहुंच गया था। जो इसके 52 सप्ताह का नया हाई है।
इस जबरदस्त तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। आइए हम एक्सपर्ट की राई और इसके परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है स्टॉक का नाम
ज़ी हा हम Bombay Dyeing and Mfg Co Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। पिछले 4 दिनों से इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रहे हैं। पिछले 6 महीने से यह स्टॉक जबरदस्त परफॉर्म कर रहा है।
Bombay Dyeing and Mfg Co Ltd का शेयर फिलहाल 165.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जो की 176.95 रुपए है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 53.25 रुपए है।
दोस्तो अगर आप बाजार में निवेश करने के लिए एक अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो आप Bombay Dyeing and Mfg पर नजर रख सकते हैं, एक्सपर्ट कामना है कि आने वाले समय में यह शेयर ₹200 का लेवल दिखा सकता है।
आखिर क्या है तेजी की वजह
दरअसल कंपनी ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताएं है कि उसने Goisu Realty Pvt Ltd के साथ एक डील साइन किया है। साथ में बॉम्बे डायिंग मुंबई के वर्ली में स्थिति 4675 करोड़ रुपये की जमीन ट्रांसफर करेगी।
जिसके चलते इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट ने बताया कि Bombay Dyeing and Mfg Co Ltd का शेयर आने वाले समय में ₹200 के लेवल दिखा सकता है।
6 महीने में पैसा किया डबल
Bombay Dyeing & Manufacturing Company Ltd के शेयर ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 102% का रिटर्न दिया है।
6 महीने पहले इस कंपनी के शेयर की प्राइस ₹81 के आसपास थी। लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 165.65 रुपए पर पहुंच गई है। यानी 6 महीने पहले इस कंपनी में निवेश करने वालों का पैसा इसने डबल कर दिया है।
पिछले 1 साल में Bombay Dyeing and Mfg Co Ltd के शेयर में 90.95% की तेजी आई है।
बता दे की इस शेयर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी अच्छा पैसा बना कर दिया है। दो दशक पहले यह शेयर करीब 22 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और आज यह 165 रुपए के पार पहुंच गया है। इस बीच 1 लाख के निवेश को इसने 7.49 लाख रुपए में बदल दिया है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहे हैं अपर सर्किट, ₹54 से 107 रुपए पहुंचा शेयर, खरीदने वालों की मची है लूट
- इस कंपनी के IPO ने 10 दिन में 363% का तगड़ा रिटर्न दिया, शेयर ने मचाया धमाल, लगातार लग रहा है अपर सर्किट
- YES Bank के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, तिमाही नतीजे में नेट प्रॉफिट 47% और आय में 25% का इजाफा हुआ
- Suzlon Energy के शेयर में आ सकतीं है तेजी, एक्सपर्ट ने दी राय, जाने क्या है टारगेट
- इन्वेस्टर को मालामाल करने वाले Penny Stocks में फिर से लगा 5% का अपर सर्किट, ₹3 से ₹30 पहुंचा शेयर
- मजबूत तिमाही नतीजे के चलते शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 17% की जंप, शेयर खरीदने की मची लूट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।