इस कंपनी को मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 1 महीने में 43% उछला शेयर, जाने क्या है नाम

विस्फोटकों की सप्लाई करने के लिए इस Corporation कंपनी को मिला 766 करोड रुपए का ऑर्डर मिला है।

Whatsapp Group
Telegram channel

दोस्तो यह स्टॉक पिछ्ले एक महीने से रॉकेट की तरह भाग रहा है। केवल 30 दिनों में इस Share में 42.91% की तेजी आई है।

जी हां दोस्तों हम Gocl Corporation Ltd के बारे में बात कर रहे है। इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है।

शुक्रवार को शेयर ने 52 सप्ताह के हाई को तोड़कर ₹619 का एक नया हाई बना दिया है। चलिए हम इस कंपनी को मिले ऑर्डर और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

766 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर

शुक्रवार को Gocl Corporation Ltd का शेयर 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 602 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।

20 अक्टूबर को Gocl Corporation Ltd ने एक बयान में बताया की उसे सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से विस्फोटकों की सप्लाई करने के लिए 766 करोड़ रूपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिले इस ऑर्डर को 2 साल में पूरा किया जाना है।

जीओसीएल कॉरपोरेशन ने बयान में बताया कि 766 करोड़ रुपए के ऑर्डर में उसे विस्फोटकों की थोक में सप्लाई करनी है। कोयला मंत्रालय के तहत कोयला उत्पादक में कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

1 महीने में 42.91% उछला शेयर

जीओसीएल कॉरपोरेशन Ltd का शेयर 1 महीने से ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस कर रहा है। बता दे की एक महीने पहले यह शेयर 421.25 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। लेकीन देखते ही देखते इस स्टॉक ने 619 रुपए का हाई लगा दिया है। जो इसके 1 साल का उच्च स्तर है। वही जीओसीएल कॉरपोरेशन के 52 सप्ताह का लो 260.25 रुपए है।

एक साल में Gocl Corporation Ltd ने निवेशकों 126.10% तगड़ा रिटर्न दिया है। यानी एक ही साल में इसने इनवेस्टर का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया है।

बता दें कि जीओसीएल कॉरपोरेशन का मार्केट कैप 2,999 करोड़ रूपए है। वही कंपनी के प्रमोटर के पास 73.83% की हिस्सेदारी है।

साढ़े तीन साल में 380% की तेजी

Gocl Corporation Ltd ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी जबरदस्त पैसा बना कर दिया है।

अप्रैल 2020 में यह स्टॉक 125 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकन आज इसकी कीमत 602 रुपए पर पहुंच गई है। इस बीच Gocl Corporation Ltd ने 381% तगड़ा रिटर्न दिया है।

अगर किसी निवेशक ने साढ़े तीन साल पहले इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके पैसे की वैल्यू 4.81 हजार रूपए होती।

नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *