Suzlon Energy का शेयर आने वाले समय 40 रुपए तक के लेवल दिखा सकता है। जी हां दोस्तों एक्सपर्ट का मानना है, की Suzlon Energy के शेयर में आगे भी तेजी बरकरार रह सकती है। इस स्टॉक ने इनवेस्टर को मालामाल कर दिया है।
Suzlon Energy का शेयर शुक्रवार को 33.15 रुपए पर पहुंच गया है, जो इसके 52 सप्ताह का नया हाई है।
दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो आप Suzlon Energy पर नजर डाल सकते है। पहले भी हमने इस Share के बारे में कई बार चर्चा की है। चलिए हम जान लेते है की इस मल्टीबैगर स्टॉप पर दिग्गजों को क्या कहना है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
बोनांजा पोर्टफोलियो से जुड़े सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राजेश सिन्हा कहते हैं का कहना है कि इस साल Suzlon Energy के शेयर में 350 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है इसके पीछे 1 वजह है। पहली वजह कर्ज कटौती का प्लान और दूसरा हाल ही में मिला वर्क ऑर्डर है। जिसके चलते कंपनी के शेयर मे तेजी बरकरा रह सकती है।
40 रुपए के लेवल दिखा सकता है शेयर
एक्सपर्ट का मानना है की लगातार मिल रहे कंपनी के ऑर्डर को देखते हुए Suzlon Energy के शेयर में अभी ओर तेजी आ सकती है।
Suzlon Energy का आने वाले समय में ₹40 तक के लेवल दिखा सकता है। इस Share में 5 दिन में 18% की तेज़ी दिखाईं है।
6 महीने में 286 फीसदी की जंप
Suzlon Energy के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसने केवल 6 माह में 286 फीसदी के रिटर्न दिय है।
अप्रैल 2023 में Suzlon Energy के शेयर की प्राइस सिर्फ ₹8 थी। लेकिन आज इसकी वेल्यु 33.15 रुपए हो गई है। यानी 6 महीने में इसमें 1 लाख रूपए को 4.14 लाख रुपए बाना दिया है। जबकि पिछ्ले एक साल में इसने 320 प्रतिशत की जंप दिखाई है।
3 साल में दिया 1100% तगड़ा रिटर्न
Suzlon Energy के शेयर ने पिछले 3 सालों में गजब का रिटर्न दिया है।
अक्टूबर 2020 में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की प्राइस करीब ₹3 के आसपास थी। लेकिन आज इसकी कीमत 33.15 रुपए हो चुकी है। इस बीच कंपनी के स्टॉक ने 1100% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
यानी 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके पैसे 11 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाते हैं।
आखिर क्या करती है कंपनी
सुजलॉन एनर्जी की स्थापना 1995 की गई थी। यह एक लम्बवत एकीकृत पवन ऊर्जा कंपनी है। जो शुरुआत से लेकर अंत तक यानी स्थापना से लेकर चालू होने तक पवन ऊर्जा में उपयोग होने वाले समाधानों को प्रदान करती है। शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार Suzlon Energy का मार्केट कैप करीब 42,131 करोड रुपए हैं।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- 6 महीने मे पैसा किया डबल, लॉन्ग टर्म में 750% का रिटर्न, अभी भी मोका है खरीदारी लो, जाने क्या है नाम
- 95 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, लिस्टिंग के दिन होगा मुनाफा, जाने क्या है लिस्टिंग डेट
- नारायण मूर्ति ने खरीदे हैं 6 लाख शेयर, 1 महीने में 26% उछला यह मल्टीबैगर, 6 महीने में 169% का रिटर्न
- इस कंपनी को मिला 1603 करोड़ रुपये का ऑडर, 20% उछाल स्टॉक, शेयर खरीदने की मची लूट
- इस सरकारी कंपनी को लगातार मिल रहे है ऑडर, स्टॉक में आई 11% की तूफानी तेजी, साल के नए हाई पर पहुंचा शेयर
- इन्वेस्टर को मालामाल करने वाले Penny Stocks में फिर से लगा 5% का अपर सर्किट, ₹3 से ₹30 पहुंचा शेयर
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।