इस स्मॉलकैप कंपनी को हाली में 3121 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। जिसके चलते गिरते बाजार में भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। 23 अक्टूबर को यह स्टॉक 253 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं अगले दिन इसने 265 रुपए का हाई लगा दिया। बता दे की बुधवार को यह 255.60 रुपए पर बंद हुआ है।
जी हां हम Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर के बारे में बात कर रहे है। इस स्टॉक में तेजी की वजह 3121 करोड़ रुपये का मिला एक बड़ा ऑर्डर है, इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं।
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। आइए हम इस कंपनी को मिले ऑर्डर और इसके परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कंपनी को मिला 3121 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण मालिका हक वाली कंपनी को 3121.42 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है यह ऑर्डर एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स के अपॉइन्टमेंट के लिए है।
कंपनी को मिले इस आर्डर में 36.27 लाख स्मार्ट मीटर्स की सप्लाई करना है। इस प्रोजेक्ट में इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के साथ एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम का डिजाइन तैयार करना भी शामिल है। इस ऑर्डर को मिलाकर Genus Power Infrastructures Ltd के पास टोटल ऑर्डर 17000 करोड़ रुपये के हो गय है।
Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर ने लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म निवेशकों को भी काफी तगड़ा पैसा बना कर दिया। चलिए हम उसके परफॉर्मेंस पर नजर डाल लेते है।
6 महीने में 190 प्रतिशत उछला शेयर
पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने 190% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके पास 2.90 लाख रुपए से भी ज्यादा होते। वही पिछ्ले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 215 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
5 साल में 800% उछला शेयर
Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं।
बता दें की 5 साल पहले यह शेयर 28.20 रुपए पर कारोबार कर रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 255 रुपए हो चुकी है। इस बीच Genus Power Infrastructures के शेयर ने 813.48% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
अगर पाच साल पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू 9 लाख रुपए से भी ज्यादा होती।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहे हैं अपर सर्किट, ₹54 से 112 रुपए पहुंचा शेयर, खरीदने वालों की मची है लूट
- आज इस कंपनी का IPO ओपन हो रहा है, ग्रे मार्केट में कंपनी की मची धूम, निवेशक हुए गदगद
- Ethanol सेक्टर का पेनी स्टॉक दे सकता है ताबड़तोड़ रिटर्न, शेयर का भाव मात्र ₹4 रुपए है, एक महीने में 30% उछला शेयर
- 95 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, लिस्टिंग के दिन होगा मुनाफा, जाने क्या है लिस्टिंग डेट
- 6 महीने में पैसा डबल, एक दीन में 12% चढ़ा भाव200 रुपए तक जा सकता है शेयर, जल्दी से उठा लो
- ₹958 पर जा सकता है यह अडानी ग्रुप का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी राय, जाने क्या है नाम
- दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के निवेश वाली कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, 3 साल में 55 गुना बढ़ा शेयर

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।