नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे फ्रेश और ताजा आर्टिकल में, आज हम आपको एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
दोस्तों अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या निवेश करना चाहते हैं, तो इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। एथेनॉल सेक्टर में काम करने वाला है यह शेयर मात्र ₹4 के आसपास स्ट्रेट कर रहा है।
चलिए हम इसका नाम, फंडामेंटल और परफॉर्मेंस के बारे में सब कुछ जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
एथेनॉल सेक्टर का यह स्टॉक शुक्रवार को 9.09% की तेजी के साथ 3.84 रुपए पर बंद हुआ था। आज यानी सोमवार को यह शेयर 7.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 4.14 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 1 महीने में इसने 30% की ताबड़तोड़ तेजी दिखाइ है।
इस Penny Stocks ने पिछले 6 महीने में 58.68% के रिटर्न दिए हैं। बता दे की स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई 4.55 रुपए हैं और 52 सप्ताह लो 2.26 रुपए लो।
पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने 200% की तेजी दिखाई है। वही पिछले दो दशक में इसमें 728% के रिटर्न दिए है। इस बीच यह स्टॉक 50 पैसे से उछलकर 4.14 रुपए पर आ चुका है।
कैसे है कंपनी के फंडामेंटल
यह कंपनी 1985 से एथेनॉल सेक्टर में काम कर रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में एथेनॉल सेक्टर की बहुत अधिक डिमांड रहने वाली है।
यह कंपनी निरन्तर जेम्स ज्वेलरी, रियल एस्टेट स्टॉक पेंटिंग्स और स्टोंस में डील कर रही है। इस कंपनी का मार्केट के करीब 34 करोड़ है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार कंपनी का प्रॉफिट 17 परसेंट और On इक्विटी 15% से अधिक बना रहा है।
बता दे की कंपनी के पास 3 करोड़ की लायबिलिटी, 22 करोड़ के असेट्स और रिजर्व करीब 10 करोड से ज्यादा है।
अगर हम कंपनी के कर्ज की बात करें तो 7 करोड़ से भी ज्यादा कंपनी के ऊपर कर्ज बना हुआ है। वही कंपनी की सेल्स सालाना दर पर मेंटेन रेसियो में चल रहा है, नहीं अधिक बड़ा है नहीं कम हुआ है। जिसके कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट भी एक ही दायरे में घूम रहा है।
आखिर क्या है स्टॉक नाम
जी हां हम Swasti Vinayaka Art and Hertg Crprtn Ltd के बारे में बात कर रहें है, आप में से कई लोगों ने इसका नाम पहले से ही सुना होगा। लेकिन इसके पिछले परफॉर्मेंस के बारे में आपको शायद ही पता होगा।
Swasti Vinayaka Art and Hertg Crprtn Ltd शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार प्रमोटर के पास 51% की हिस्सेदारी है, जो इसका सबसे मजबूत पॉइंट है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें।
बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- 95 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, लिस्टिंग के दिन होगा मुनाफा, जाने क्या है लिस्टिंग डेट
- ₹958 पर जा सकता है यह अडानी ग्रुप का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी राय, जाने क्या है नाम
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।