नमस्कार दोस्तों अगर आप आईपीओ में दाव लगाना चाहते हैं यां सोच रहे हैं तो इस हफ्ते एक जबरदस्त आईपीएल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। जिसमें निवेश करके आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
ज़ी हा हम Shanthala FMCG Products IPO के बारे में बात कर रहें हैं। ग्रे मार्केट में अभी के समय में इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है।
चलिए हम इस IPO की प्राइस बैंड , लिस्टिंग डेट और GPM के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
जाने क्या है जीएमपी
फिलहाल Shanthala FMCG Products का आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹55 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
अगर ग्रे मार्केट में इसकी डिमांड ऐसी ही बनी रही तो लिस्टिंग के दिन यह स्टॉक इनवेस्टर को 60% का तगड़ा मुनाफा दे सकता है।
Shanthala FMCG Products के शेयर की लिस्टिंग बुधवार, 8 नवंबर, 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होंगी।
जाने क्या है प्राइस बैंड
शांतला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स का आईपीओ 27 अक्टूबर 2023 को खुल रहा है। आईपीओ में दाव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह 30 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
कंपनी ने इस आईपीओ की प्राइस बैंड ₹91 तय की है। एफएमसीजी प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूटर्स कंपनी के आईपीओ के एक लॉट की साइज 1200 शेयर है।
अगर कोई निवेशक Shanthala FMCG Products के IPO में दाव लगाना चाहता है, तो उसे एक लोट यानी 1200 शेयर खरीदने होंगे। जिसकी कुल कीमत ₹109,200 है। बता दे कि यह IPO पूरी तरह 17.66 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
शांतला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स का मकसद इस आईपीओ जरिए 16.07 करोड़ रुपए प्राप्त करना है।
लिस्टिंग के दिन होगा धमाल
शांतला एफएमसीजी के आईपीओ में भाग लेने वाले योग्य निवेशकों को 3 नवंबर, 2023 को शेयर एलॉटमेंट कर दिया जाएंगे। उसके बाद 8 नवंबर, 2023 को इस कंपनी के शेयर बाजार में उतरने वाले है।
बता दे कि अगर ग्रे मार्केट में डिमांड ऐसी ही बनी रही तो यह आईपीएल 146 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है।
यानी लिस्टिंग के दिन ही इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर 55 रुपए का फायदा हो सकता है।
कंपनी के बारे में
Shanthala FMCG Products का निर्माण 1996 में किया गया है यह कंपनी मुख्य रूप से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, ब्रांडेड पैकेज्ड फूड्स शिक्षा और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स जैसे एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के उपलब्ध करवाने के काम में लगी हुई है। यह कंपनी करीब 450 से अधिक प्रोडक्ट मार्केट करती है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इन 3 स्टॉक में आ सकती है तेजी, दिख रहे हैं जबरदस्त एक्शन में, जाने क्या है नाम
- डिफेंस सेक्टर की कंपनी को मिला ऑर्डर, मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 6 महीने में पैसा किया डबल
- ₹958 पर जा सकता है यह अडानी ग्रुप का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी राय, जाने क्या है नाम
- इन 3 स्टॉक में आ सकती है तेजी, दिख रहे हैं जबरदस्त एक्शन में, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदारी की राय, जल्दी से उठा लो
- इस हफ्ते आने वाला है कंपनी का IPO, पहले दिन होगा 55% का लाभ, जल्दी जाने क्या है डीटेल्स
- इस सरकारी कंपनी को लगातार मिल रहे है ऑडर, स्टॉक में आई 11% की तूफानी तेजी, साल के नए हाई पर पहुंचा शेयर
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।