आईपीओ में निवेश करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। आज एक कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है, जिसका नाम है On Door Concepts IPO
दोस्तो अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं, या दाव लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है।
On Door Concepts के IPO में निवेश करने के लिए इनवेस्टर के पास 27 अक्टूबर 2023 तक का समय रहेगा। आइए हम इसके प्राइस बैंड और जीएमपी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है प्राइस बैंड?
ऑन डोर कॉन्सेप्ट्स के आईपीओ की प्राइस बैंड 208 रुपए रखी गई है। वहीं इस आईपीओ में निवेश करने के लिए एक लॉट यानी 600 शेयर खरीदने होंगे।
अगर कोई रिटेल निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में दाव लगाना चाहता है, तो उसको कम से कम 1,24,800 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिम एक लॉट खरीद सकते हैं और वही HNI मैक्सिम 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।
सेबी को दी गई जानकारी में बताया कि On Door Concepts के IPO का साइज 31.18 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ के लिए कंपनी 14.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करने वाली है।
क्या है कंपनी का GPM
ऑन डोर कॉन्सेप्ट्स आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹25 प्रीमियम पर डेट कर रहा है। यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को पर शेयर पर ₹25 का लाभ हो सकता है।
इस तरह On Door Concepts IPO लिस्टिंग के दिन ही 14.42 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
कब होगी लिस्टिंग
On Door Concepts के IPO में दाव लगाने वाले योग्य निवेशकों को 1 नवंबर 2023 को शेयर एलॉटमेंट कर दिए जाएंगे। वही 3 नवंबर को योग्य निवेशकों के डिमैट अकाउंट में यह शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
6 नवंबर 2023 को On Door Concepts का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा।
कंपनी के बारे में
यह कंपनी घरेलू किराने के समान और छोटी मोटी जरूरत के वस्तुओं का एक रीजनल ओमनी-चैनल रिटेलर है। इस कंपनी का पहला ब्रांच 2015 में भोपाल में खोला गया था। वही 2023 में On Door Concepts के मध्य प्रदेश में 55 ब्रांच हो गय है। जिसमे से 17 ब्रांच कंपनी के है, जिसे कंपनी खुद चलती है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Ethanol सेक्टर का पेनी स्टॉक दे सकता है ताबड़तोड़ रिटर्न, शेयर का भाव मात्र ₹4 रुपए है, एक महीने में 30% उछला शेयर
- 95 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, लिस्टिंग के दिन होगा मुनाफा, जाने क्या है लिस्टिंग डेट
- 6 महीने में पैसा डबल, एक दीन में 12% चढ़ा भाव200 रुपए तक जा सकता है शेयर, जल्दी से उठा लो
- ₹958 पर जा सकता है यह अडानी ग्रुप का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी राय, जाने क्या है नाम
- दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के निवेश वाली कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, 3 साल में 55 गुना बढ़ा शेयर,
- दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के निवेश वाली कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, 3 साल में 55 गुना बढ़ा शेयर
- ₹958 पर जा सकता है यह अडानी ग्रुप का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी राय, जाने क्या है नाम

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।