सार्वजनिक क्षेत्र की PSU Bank पर ICICI डायरेक्ट Buy रेटिंग दे रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है अगले 3 महीने में यह स्टॉक जबरदस्त तेजी दिखा सकता है।
बताना चाहेंगे कंपनी ने 26 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। तब से लेकर इस बैंक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिन में यह पीएसयू बैंक 10.50 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है।
आप समझ गए होंगे हम किस बैंक की बात कर रहे हैं, अगर आप बैंक का नाम और ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिए गए टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने कहा बैंक के तिमाही नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। जिसके चलते इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रहे हैं। 31 अक्टूबर को इस स्टॉक ने 52 सप्ताह का 390.65 रुपए का एक नया हाई बना दिया था। ब्रोकरेज फर्म कामना है आगे भी स्टॉक में तेजी बरकरार रह सकती है। अगले 3 महीने के लिए इस PSU Bank को मौजूदा लेवल से खरीदा जा सकता है। ब्रोकरेज ने ₹358 के स्टॉपलॉस के साथ ₹430 के टारगेट बताएं है। फिलहाल यह शेयर 383 के भाव पर कारोबार कर रहा है।
अगर हम इस बैंक के Q2 रिजल्ट के बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10% की बढ़त देखने को मिली है। अब यह 7616 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में 42.81 फीसदी ग्रोथ हुई है। अब नेट प्रॉफिट 3606 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वही इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.76 फीसदी बढ़कर 8903 करोड़ रुपए रहा है। बता दे की कंपनी के NPA में गिरावट देखने को मिली है। ग्रॉस NPA 161 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 4.76 फीसदी रहा। जबकि NPA में 78 बेसिस प्वाइंट् की गिरावट दर्ज की है और यह 1.41 फीसदी रहा।
दोस्तो हम Canara Bank के बारे में बात कर रहें है। इस बैंक के शेयर ने 6 महीने में 20% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 1 साल में यह 32% उछला है। यह पीएसयू बैंक आज से 3 साल पहले करीब ₹90 के आसपास ट्रेड कर रहा था। वही आज इसकी वैल्यू 383 हो गई है। नवंबर 2020 से अब तक इसने 325% के जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। बता दे Canara Bank ने 52 सप्ताह में 390.65 का हाई लगाया है वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 268.80 रुपए है।
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Dividend से बंपर कमाई का मौका, दीवाली से पहले कंपनी दे रही है 300% का तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है रिकॉर्ड डेट
- 60 रुपए वाले स्टॉक में कमाई का मौका, ब्रोकरेज दे रहे है खरीदने की सलाह
- Suzlon Energy का बाप हैं यह ₹19 का शेयर, बन सकता है मल्टीबैगर, उठा लो मौके का फायदा
- अंबानी का यह स्टॉक ₹40 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी उठा लो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- गिरावट में खरीदारी का अच्छा मौका, लॉन्ग टर्म में यह 5 स्टॉक करा सकते है तगड़ी कमाई, जाने क्या है टारगेट
- कल बाजार बंद होने के बाद आए इन 2 दिग्गज कंपनियों के नतीजे, आज दिखेगा असर, जल्दी जाने क्या है नाम
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹556 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।