जैसा की आप सब को पता है कंपनियां अपने तिमाही नतीजे का ऐलान करने में जुटी हैं। ऐसे में कई क्वॉलिटी स्टॉक निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं। जिसके चलते ब्रोकरेज हाउसेस ने इन टॉप 5 स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीदारी की राय दी है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए स्टॉक्स की गिरावट में खरीदने का अच्छा मौका है। यह स्टॉक आने वाले समय में तगड़ी कमाई करा सकते हैं। आइए हम एक्सपर्ट द्वारा बताए गए स्टॉक के नाम और टारगेट के बारे में जान लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
1. Macrotech Developers Ltd
बता दें, मेक्रोटेक डेवेलोपर्स लिमिटेड ने 52 सप्ताह में 1,184.70 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 838 रुपए है।
यह स्टॉक 869 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Macrotech Developers पर लंबी अवधि के लिए खरीदारी की राय दी है। इस Share के लिए ब्रोकरेज ने ₹950 के टारगेट बताएं है।
2. Bharat Petroleum Corporation Ltd
इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने 425 के टारगेट के लिए खरीदार की सलाह दी है। फिलहाल Bharat Petroleum Corporation का शेयर 398 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने 52 सप्ताह में 402 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 298.80 रुपए है।
3. SRF Ltd
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को लंबी अवधि के लिए खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है की यह स्टॉक आने वाले समय में 2,669 रुपए का टारगेट दिखा सकता है। बता देना चाहेंगे की अभी यह शेयर 2353 के भाव पर कारोबार कर रहा है। SRF Ltd ने 52 सप्ताह में 2,639.70 रुपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 2,040 रुपए है।
4. Coromandel International Ltd
ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Brokingn ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1,390 रुपए के टारगेट बताए है। Coromandel International Ltd का शेयर 1121 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर हम इसके हाई & लो की बात करें तो, कोरोमंडल इंटरनेशनल ने 52 सप्ताह में 1,184.70 रुपए का हाई लगाया है और इसके 52 सप्ताह का लो 838 रुपए है।
5. UPL Ltd
UPL Ltd का शेयर फिलहाल 560 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इन्वेस्टर को करोड़पति बनाने वाले इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Buy रेटिंग देते हुए कहा है की इस Share में लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है। UPL Ltd के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 718 रुपए के टारगेट बताए हैं।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- 5 क्वॉलिटी शेयर में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा तगड़ा पैसा बना कर देगें यह स्टॉक
- इन टॉप 10 स्टॉक्स में बन रहा कमाई का मौका, अगली दिवाली तक भर देंगे आपकी झोली
- इस PSU स्टॉक में 6 महीने के भीतर होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दिए टारगेट, कहा तुरंत खरीदें
- झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक दिखाएगा ₹800 के लेवल, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
- ₹12 के भाव पर मिल रहा है यह पेनी स्टॉक, चुप चाप उठा लो, बना सकता हैं करोड़पति
- इन 5 स्टॉक में बन सकता है तगड़ी कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने दी राय, जाने क्या है टारगेट
- ब्रोकरेज हाउस ने दिया दीवाली का दमदार तोहफा, कहा 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा यह स्टॉक

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।