भारतीय बाजारों में लिस्ट कंपनियां लगातार अपने तिमाही नतीजे जारी करने में जुटी है। वही मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद 2 दिग्गज कंपनियों ने अपने Q2 के रिजल्ट जारी किए है। जिसका असर आज इन शेयर मे दिख सकता है।
बताना चाहेंगे की हम KEI Industries और Birlasoft के बारे में बात कर रहें है। दोनों कंपनियों के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने के मिली है। आज यह दोनों मल्टीबैगर स्टॉक फोकस में रह सकते है। आइए हम इनके Q2 Results पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
KEI Industries Limited के Q2 Results
KEI Industries ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किय है। कंपनी ने बताया की चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उनका मुनाफा सालाना आधार पर 30.84 फीसदी बड़ा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 107 करोड़ रुपये पर था। वहीं अब यह 140 करोड़ रुपये रुपए पर पहुंच गया है। KEI Industries की आय में भी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कुल आय सालाना आधार पर 1,608 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 203.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 160.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
मंगलवार को KEI Industries का शेयर 2,403.70 रुपए पर बंद हुआ है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 52 सप्ताह में 2,815.15 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 1,352.95 रुपए है।
BirlaSoft के Q2 Results
BirlaSoft ने बताया कि उसका मुनाफा तिमाही दर तिमाही 6 फीसदी बड़ा है। जो 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की आय में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। जो इस वर्ष की पहली तिमाही में 1263 करोड़ रुपये पर थी। वही अब यह 1310 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी का EBIT चालू वित्त वर्ष में 171.8 करोड़ रुपये पर था। वहीं अब यह 185.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बताना चाहेंगे की Birlasoft Ltd का शेयर 547 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। Birlasoft Ltd ने 52 सप्ताह में 560 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 250.25 रुपए है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹556 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति
- इस PSU स्टॉक में 6 महीने के भीतर होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दिए टारगेट, कहा तुरंत खरीदें
- FMCG कंपनी के नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, डिविडेंड के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न
- प्रमोटर्स ने एक झटके में बेचे 3.46 करोड़ शेयर , स्टॉक में आई बड़ी गिरावट, जल्दी जाने क्या है नाम
- इन 5 स्टॉक में बन सकता है तगड़ी कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने दी राय, जाने क्या है टारगेट
- Dividend से बंपर कमाई का मौका, दीवाली से पहले कंपनी दे रही है 300% का तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है रिकॉर्ड डेट
- Maharatna PSU स्टॉक के नतीजे देख 3 एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राई, जल्दी जाने क्या टारगेट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।