नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे न्यू और ताजा आर्टिकल में। आज हम आपके लिए एक ऐसा PSU स्टॉक लेकर आए हैं, जो अगले 6 महीने में तगड़ी कमाई करा सकता है।
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने Navratna PSU Stocks को अगले 6 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है। बता देना चाहेंगे कि ब्रोकरेज फर्म ने इस पर टारगेट भी बताए हैं। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है।
दोस्तों अगर आप बाजार की उठापटक में निवेश करने के लिए एक अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं। तो ब्रोकरेज फर्म द्वारा बताए गए इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। चलिए हम आपको इस PSU Stocks के टारगेट और परफॉर्मेंस बारे में बताते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI डायरेक्ट का कहना है, कंपनी का FY23 में कंसॉलिडेशन रेवेन्यू 14% बड़ा है, जो अब 3,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वही कंपनी का शुद्ध लाभ 148% बढ़कर 346 करोड रुपए पर पहुंच गया है।
ब्रोकरेज ने कहा कंपनी का ऑर्डरबुक दमदार रहा है Q1FY24 के आखिर तक EIL का मौजूदा ऑर्डर बैकलॉग 8102 करोड़ रुपये रहा है जो जो इसकी वित्त वर्ष की रेवेन्यू से करीब तीन गुना अधिक है।
ICICI डायरेक्ट ने इस PSU Stocks पर Buy रेटिंग देते हुए कहा कि यह स्टॉक आकर्षक वैल्युएशन पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा लेवल से खरीदना बेहतर रहेगा। ब्रोकरेज फर्म का कहना है, यह PSU स्टॉक्स 6 महीने में 160 रुपए के टारगेट दिखा सकता है। फिलहाल यह शेयर 123 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
दोस्तो हम Engineers India Ltd के बारे में बात कर रहें है। ICICI डायरेक्ट ने इस पर 6 महीने के लिए खरीदारी की राय दी है।
इस PSU स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 50% का तगड़ा रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 साल में Engineers India Ltd ने निवेशकों को 72% का रिटर्न दिया है। Engineers India ने 52 सप्ताह में 167.30 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 68.60 रुपए है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार Engineers India में प्रमोटर की हिस्सेदारी 51.32% है। अगर हम इसके मार्केट कैप की बात करें तो Engineers India का मार्केट कैप 6,952.46 करोड़ रुपए है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- स्मॉल कैप स्टॉक में 10 दिनों में होगी तगड़ी कमाई, जाने क्या है टारगेट
- इलेक्ट्रॉनिक वायर वाली कंपनी ने दिया 31000 प्रतिशत का रिटर्न, 1 लाख को बनाए 3 करोड़
- कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का प्रोजेक्ट, लगा 10% का अपर सर्किट, एक महीने में इनवेस्टर का पैसा हुआ डबल
- कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का प्रोजेक्ट, लगा 10% का अपर सर्किट, एक महीने में इनवेस्टर का पैसा हुआ डबल
- अंबानी का यह स्टॉक ₹40 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी उठा लो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- छोटा पैक बड़ा धमाका, इस PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में तीन गुना किया पैसा
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।