स्मॉल कैप स्टॉक में 10 दिनों में होगी तगड़ी कमाई, जाने क्या है टारगेट

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में अगर आप शॉर्ट टर्म मैं तगड़ी कमाई के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर को खरीदने की राय दी है।

Whatsapp Group
Telegram channel

बताना चाहेंगे सोमवार को यह स्टॉक 2.37% की तेजी के साथ 112.30 रुपए पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का कहना है आने वाले दिनों में यह शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है। आइए हम इसके टारगेट और परफॉर्मेंस पर एक नजर डाल लेते है।

आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

क्या है एक्सपर्ट की राय

जी हां हम Jamna Auto Industries Ltd के बारे में बात कर रहे है। यह एक स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी है। Jamna Auto Industries हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन बनाने का काम करती है। यह कंपनी कई तरह के वाहनों के लिए लीफ स्प्रिंग, पाराबोलिक स्प्रिंग, एयर सस्पेंशन जैसे कंपोनेंट बनाती है।

जी बिजनेस के एक्सपर्ट का कहना है यह स्टॉक अगले 10 दिन में 12 से 14% की तेजी दिखा सकता है। यानी मौजूदा लेवल से 105 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 121 से ₹125 के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

Jamna Auto Industries Share परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्टॉक ने लॉन टर्म निवेशकों को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। हाला की 2023 में शेयर ने कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाया। पिछले एक साल से यह एक सिमत दायरे में ही काम कर रहा है। Jamna Auto Industries Share ने 52 सप्ताह में 127.10 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 94.40 रुपए है।

साढे तीन साल पहले यानी मई 2020 को यह स्टॉक ₹24 के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 112 रुपए पर पहुंच गई है। इस बीच कंपनी के शेयर ने 366% के रिटर्न दिए है। आइए हम कंपनी के फंडामेंटल को टेबल के माध्यम से समझते हैं।

Metric Value
High / Low ₹ 127.10 / ₹ 94.40
Mkt Cap. ₹ 4277 Cr.
Stock PE (TTM) 24.79
ROCE 26.54%
ROE 22.92%
Book Value ₹ 19
Promoter holding 49.95%
Face Value ₹ 1.00
Dividend Yield 1.73%

नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *