नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में अगर आप शॉर्ट टर्म मैं तगड़ी कमाई के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर को खरीदने की राय दी है।
बताना चाहेंगे सोमवार को यह स्टॉक 2.37% की तेजी के साथ 112.30 रुपए पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का कहना है आने वाले दिनों में यह शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है। आइए हम इसके टारगेट और परफॉर्मेंस पर एक नजर डाल लेते है।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है एक्सपर्ट की राय
जी हां हम Jamna Auto Industries Ltd के बारे में बात कर रहे है। यह एक स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी है। Jamna Auto Industries हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन बनाने का काम करती है। यह कंपनी कई तरह के वाहनों के लिए लीफ स्प्रिंग, पाराबोलिक स्प्रिंग, एयर सस्पेंशन जैसे कंपोनेंट बनाती है।
जी बिजनेस के एक्सपर्ट का कहना है यह स्टॉक अगले 10 दिन में 12 से 14% की तेजी दिखा सकता है। यानी मौजूदा लेवल से 105 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 121 से ₹125 के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
Jamna Auto Industries Share परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्टॉक ने लॉन टर्म निवेशकों को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। हाला की 2023 में शेयर ने कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाया। पिछले एक साल से यह एक सिमत दायरे में ही काम कर रहा है। Jamna Auto Industries Share ने 52 सप्ताह में 127.10 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 94.40 रुपए है।
साढे तीन साल पहले यानी मई 2020 को यह स्टॉक ₹24 के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 112 रुपए पर पहुंच गई है। इस बीच कंपनी के शेयर ने 366% के रिटर्न दिए है। आइए हम कंपनी के फंडामेंटल को टेबल के माध्यम से समझते हैं।
Metric | Value |
---|---|
High / Low | ₹ 127.10 / ₹ 94.40 |
Mkt Cap. | ₹ 4277 Cr. |
Stock PE (TTM) | 24.79 |
ROCE | 26.54% |
ROE | 22.92% |
Book Value | ₹ 19 |
Promoter holding | 49.95% |
Face Value | ₹ 1.00 |
Dividend Yield | 1.73% |
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 दिन से लगातार लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 3 गुना बढ़ाया पैसा
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक बना कर देगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट
- Zomato पर आय बड़े टारगेट, एक्सपर्ट लगातार दे रहे हैं खरीदारी की राय, अभी मौका है चूकना मत
- ₹90 के भाव पर मिल रहा है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय, जाने क्या है टारगेट
- छोटा पैक बड़ा धमाका, इस PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में तीन गुना किया पैसा
- पेनी स्टॉक से बाना मल्टीबैगर रॉकेट, 50 हजार के निवेश से इन्वेस्टर को बना दिया करोड़पति, चेक करें रिटर्न
- झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक दिखाएगा ₹800 के लेवल, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।