Zomato Ltd के शेयर में नतीजे के बाद 10% की तूफानी तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को जोमैटो के शेयर ने 119.90 रुपए का हाई लगा दिया है, जो इसके 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
एक्सपर्ट का मानना है इसने अपने 52 सप्ताह के हाई को ब्रेक कर दिया है। जिसके चलते अब इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती हैं। बताना चाहेंगे Zomato Ltd के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने बड़े टारगेट बताएं। उनका मानना है लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक मल्टीबैगर भी बन सकता है। आइए हम ब्रोकरेज द्वारा बताए गए टारगेट और इसके परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
सुपर बुलिश हैं एक्स्पर्ट
जी बिजनेस के एक्सपर्ट अनिल सिंघवी जी इस फूड डिलीवरी वाले स्टॉक को निरंतर खरीदारी की राय दे रहे हैं। अनिल सिंघवी जी इस स्टॉक को तब से खरीदने की सलाह दे रहा है, जब यह 60 रुपए पर कारोबार रहा था। उनका कहना है यह स्टॉक लॉन्ग टर्म निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दे सकता है। अगर कोई निवेशक लंबी दूरी के लिए निवेश करना चाहता है, तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करें। सिंघवी का कहना Zomato का शेयर बहुत जल्द 150 रुपए के टारगेट दिखा सकता है।
इसके अलावा डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने भी Zomato के शेयर में Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने बताया कंपनी के Q2 रिजल्ट जबरदस्त रहे है। Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे मे आई है। जिसके चलते शेयर मे तेजी बरकरार रह सकती है। Elara Capital ने भी Zomato के लिए 150 रुपए के टारगेट बताए है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
Zomato Ltd ने एक महीने में 11.86% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 80% के ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुका है। 2023 का साल इस फूड डिलीवरी वाली कंपनी के लिए बहुत ही शानदार रहा है। जनवरी से अब तक Zomato ने 95 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। जनवरी 2023 में जोमैटो का शेयर 60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकीन आज इसकी कीमत 119 रुपए हो चुकी है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार कंपनी में विदेशी संस्थाओं की हिस्सेदारी 54.72% है। म्युचुअल फंड के पास 10.56% और बाकि बची हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर के पास है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- अंबानी का यह स्टॉक ₹40 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी उठा लो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- छोटा पैक बड़ा धमाका, इस PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में तीन गुना किया पैसा
- Dividend से बंपर कमाई का मौका, दीवाली से पहले कंपनी दे रही है 300% का तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है रिकॉर्ड डेट
- पेनी स्टॉक से बाना मल्टीबैगर रॉकेट, 50 हजार के निवेश से इन्वेस्टर को बना दिया करोड़पति, चेक करें रिटर्न
- झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक दिखाएगा ₹800 के लेवल, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
- दिवाली तोहफा हर एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड, जल्दी उठाए इसका लाभ
- गिरावट में खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ते दाम पर मिल रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, टारगेट ₹2000

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।