₹60 के भाव पर कारोबार करने वाले इस स्टॉक पर दो घरेलू ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। बताना चाहेंगे ऑटो इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसके चलते ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए अपने टारगेट बताए है।
फिलहाल यह स्टॉक 59 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने बताया की मुनाफे में 34% की तेजी आई है। आइए हम ब्रोकरेज द्वारा बताए गए टारगेट और कंपनी के तिमाही नतीजे पर नजर डाल देते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय
जी हां हम Motherson Sumi Wiring India Ltd के बारे बात कर रहे है। इस स्टॉक के नतीजे देखकर मोतीलाल ओसवाल और ICICI सिक्युरिटीज ने Buy रेटिंग दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि Motherson Sumi के नतीजें दमदार रहें है। दूसरी छमाही से ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे रिकवरी आने की उम्मीद है। उत्पादन बढ़ने और नए प्लांट शुरू होने से शेयर मे तेजी दिख सकती है। फिलहाल यह स्टॉक रिच वैल्युएशंस पर है। Motilal Oswal ने इस स्टॉक को मौजूदा लेवल से ₹70 के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है।
जबकि ICICI सिक्युरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए कहा कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है और मार्जिन में भी काफी सुधार आया है। जिसके चलते Motherson Sumi को 63 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।
कैसे रहें तिमाही नतीजे
Motherson Sumi ने इस बार जोरदार नतीजे पैसे किय है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34% बड़ा है। जो 156 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 116.6 करोड़ रुपए पर था। कंपनी की नेट सेल्स 15% बड़ी है। जो पिछले साल की सितंबर तिमाही मे 1824 करोड़ रुपये थी। 2023 की सितंबर तिमाही में यह 2092 करोड़ रुपये पहुंच गई है। Motherson Sumi का EBITDA 33 फीसदी बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
Motherson Sumi ने पिछले 6 महीने में 12% की तेज़ी दिखाईं है। पिछले एक साल में इसने कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाया है। यह एक सीमित दायरे में काम कर रहा था।
बताना चाहेंगे Motherson Sumi ने 52 सप्ताह में 71.15 रुपए का हाई लगाया है वहीं इसके 52 सप्ताह न्यूनतम स्तर 45.15 रुपए है। शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 61.73% करोड़ रुपए है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Suzlon Energy का बाप हैं यह ₹19 का शेयर, बन सकता है मल्टीबैगर, उठा लो मौके का फायदा
- अंबानी का यह स्टॉक ₹40 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी उठा लो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- गिरावट में खरीदारी का अच्छा मौका, लॉन्ग टर्म में यह 5 स्टॉक करा सकते है तगड़ी कमाई, जाने क्या है टारगेट
- कल बाजार बंद होने के बाद आए इन 2 दिग्गज कंपनियों के नतीजे, आज दिखेगा असर, जल्दी जाने क्या है नाम
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹556 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति
- इस PSU स्टॉक में 6 महीने के भीतर होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दिए टारगेट, कहा तुरंत खरीदें
- प्रमोटर्स ने एक झटके में बेचे 3.46 करोड़ शेयर , स्टॉक में आई बड़ी गिरावट, जल्दी जाने क्या है नाम
- FMCG कंपनी के नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, डिविडेंड के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।