नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस न्यू आर्टिकल पर कमजोर ग्लोबल संकेत के चलते भारतीय बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं।
लेकिन ब्रोकरेज का मानना है इस गिरावट में मजबूत फंडामेंटल वाले Share को कम भाव में खरीद कर तगड़ा मुनाफा मकाया जा सकता है।
एक्सपर्ट ने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए शेयर खरीद कर होल्ड करना एक अच्छी अपॉर्चुनिटी हो सकती हैं। बता देना चाहेंगे कि घरेलू ब्रोकरेज द्वारा लंबी अवधि के लिए टॉप 5 स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
चलिए हम ब्रोकरेज द्वारा बताए गए इन Top 5 Stocks पर एक नजर डाल देते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
1. Jubilant FoodWorks
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Jubilant FoodWorks को मौजूदा लेवल से खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज का कहना है यह स्टॉक 508.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा लेवल से खरीदारी करना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। आने वाले समय में यह 610 रुपये के लेवल दिखा सकता है।
2. Tanla Platforms
यह मल्टीबैगर स्टॉक फिलहाल 972 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म HDFC Securitis का कहना है इस स्टॉक को 1,440 रुपए के टारगेट के लिए मौजूदा लेवल से खरीदा जा सकता है।
ब्रोकरेज का मानना है Tanla Platforms का शेयर निवेशकों को आने वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
3. Tech Mahindra
Tech Mahindra Ltd का शेयर 1119 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने इस स्टॉक में 1225 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है।
बता देना चाहेंगे की Tech Mahindra के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1,320 रुपए है और इसके 52 सप्ताह का लो 981.05 रुपए हैं।
4. Welspun India
ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने मौजूदा लेवल से Welspun India के शेयर में खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज का मानना है यह स्टॉक आने वाले समय में 172 रुपये का टारगेट दिखा सकता है। बता देना चाहेंगे Welspun India का शेयर फिलहाल 131 रुपए पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है।
5. Chalet Hotels Ltd
ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking के अनुसार यह स्टॉक आने वाले समय 600 रुपए के लेवल दिखा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है 600 रुपए के टारगेट के लिए मौजूदा लेवल से खरीदारी की जा सकती है। फिलाहक Chalet Hotels Ltd का शेयर 558 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। अगर आप निवेश करना चाहते है तो पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Q2 Results में मुनाफा हुआ दोगुना, आज दिखेगा इन 2 स्टॉक्स पर असर, जल्दी जाने क्या है नाम
- इस आईपीओ में करें निवेश, लिस्टिंग के दिन ही 60% का मुनाफा, जाने क्या है नाम
- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वाली कंपनी ने सरकार के साथ की बड़ी डील, शेयर में आई तूफानी तेजी
- अदाणी ग्रुप की कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी, नतीजों के तुरंत बाद शेयर में मची हलचल
- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, FMCG सेक्टर की कंपनी दे रही हैं अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
- कमजोर बाजार में यह 3 स्टॉक दिख रहें है एक्शन में, एक्सपर्ट ने कहा इन शेयर पर रखें नजर

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।