कल बाजार बंद होने के बाद पावर जेनेरेशन कंपनी और आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी ने अपने जबरदस्त नतीजे जारी किए है।
बताए गए आंकड़ों के अनुसार दोनों कम्पनियों के मुनाफे में 95% की बढ़ोतरी हुई है। जी हां दोस्तों हम NLC India और Venus Pipes and Tubes के बारे में बात कर रहें है।
इन कम्पनियों के मुनाफे को देख कर आज यह दोनों स्टॉक फोकस में रह सकते हैं। आइए हम इनके नतीजे पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Venus Pipes and Tubes के जाने नतीजे
Venus Pipes and Tubes नतीजे काफी अच्छे रहे है। कंपनी ने बताया की वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का लाभ पिछले वर्ष के मुकाबले 97% से भी ज्यादा बड़ा है। इस बीच यह 10.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले इस साल 51.4 प्रतिशत बड़ी है। जो अब 191.4 करोड़ पर आ गई।
कंपनी का एबिटडा 15.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.8 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जो इस साल करीब 124 प्रतिशत बड़ा है। वही एबिटडा मार्जिन 12.3 प्रतिशत से उछलकर 18.2 प्रतिशत पर पहुंच गया।
गुरूवार को यह स्टॉक 1.16% गिरकर 1,285 रुपए पर बंद हुआ है। Venus Pipes and Tubes ने एक साल में 1,578.90 रुपए का हाई लगाया है। जबकि पिछले एक साल लो 644.55 रुपए है।
कैसे रहे NLC India के नतीजे
कंपनी ने दी गई जानकारी में बताया कि NLC India का मुनाफा पीछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है। इस साल मुनाफा 411 करोड़ रुपये से बढ़कर 1085 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के लाभ में 164 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हाला की NLC India की आय 3489 करोड़ रुपये से गिरकर 2988 करोड़ रुपये पर आ गई है। साल दर साल के हिसाब से आय में करीब 14.7% की गिरावट आई है।
एनएलसी इंडिया का एबिटडा पीछले साल के मुकाबले 29.2 प्रतिशत गिरा है। जो अब 834.6 करोड़ रुपये रह चुका इसके अलावा कंपनी के मार्जिन भी फिसले हैं। पहली तिमाही में यह 28% थे और एक साल पहले 33.8 फीसदी के स्तर पर थे।
गुरूवार को यह स्टॉक 0.20% की तेजी के साथ 122.50 रुपए पर बंद हुआ है। NLC India के शेयर ने 52 सप्ताह में 147.60 रुपए का हाई लगाया है। वही इसके 52 सप्ताह लो 69.70 रुपए है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इस आईपीओ में करें निवेश, लिस्टिंग के दिन ही 60% का मुनाफा, जाने क्या है नाम
- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वाली कंपनी ने सरकार के साथ की बड़ी डील, शेयर में आई तूफानी तेजी
- अदाणी ग्रुप की कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी, नतीजों के तुरंत बाद शेयर में मची हलचल
- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, FMCG सेक्टर की कंपनी दे रही हैं अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
- कमजोर बाजार में यह 3 स्टॉक दिख रहें है एक्शन में, एक्सपर्ट ने कहा इन शेयर पर रखें नजर
- यह Small Cap बैंक शेयर ₹24 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी से उठा लो, एक्सपर्ट ने दिय टारगेट

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।