गिरते बाजारों में भी कुछ कंपनियां ऐसी है जिसमें गुरूवार को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। जी हां आपने सही सुना आज हम ऐसे स्टॉक के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जिसने आज जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी ने आज 13 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दिखाइ है। दरअसल इसके पीछे एक बड़ी वजह है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक बड़ी डील की है। जिसमें कंपनी 2000 करोड रुपए का निवेश करेगी।
यह बड़ी खबर के आते ही निवेशक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूट पड़े। जी हां हम Wardwizard Innovations and Mobility Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। चलिए हम कंपनी के इस सौदे और इसके परफॉर्मेंस के बारे विस्तार से जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कंपनी ने गवर्नमेंट से मिलाया हाथ
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसने गुजरात सरकार के साथ MoU साइन किया है। जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी 2000 करोड़ रूपए का निवेश करीगी। कंपनी का मानना है इस प्लांट से 5000 लोगों को रोजगार मिल सकता है।
जिसके चलते गुरूवार को Wardwizard Innovations and Mobility Ltd के शेयर मे तूफानी तेजी आई है।
13 प्रतिशत उछला शेयर
26 अक्टूबर को यह स्टॉक सुबह 37.50 रुपये ओपन हुआ था। दीन में MoU की बड़ी खबर आने के बाद यह 13% की तेजी के साथ 43 रुपए के भाव पर पाहुच गया। बता देना चाहेंगे की Wardwizard Innovations and Mobility का शेयर बीएसई में 41.30 रुपये पर बंद हुआ।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
पीछले एक महीने में Wardwizard Innovations & Mobility Ltd के शेयर ने 9.43% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 19 प्रतिशत टूट चुका है।
इस साल यानी 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी के शेयर में 30% से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि पिछले 5 साल में इसने इन्वेस्टर को 429% का रिटर्न दिया है।
बता देना चाहेंगे की आज से 5 साल पहले यह शेयर 7.80 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं आज इसने 43 रुपए का हाई लगा दिया है।
वर्द्विज़र्द् इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी के शेयर ने 52 सप्ताह में 75 रुपए का हाई लगाया है वहीं इसके 52 सप्ताह लो 33.21 रुपए।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- अदाणी ग्रुप की कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी, नतीजों के तुरंत बाद शेयर में मची हलचल
- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, FMCG सेक्टर की कंपनी दे रही हैं अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
- कमजोर बाजार में यह 3 स्टॉक दिख रहें है एक्शन में, एक्सपर्ट ने कहा इन शेयर पर रखें नजर
- लिस्टिंग के दिन ही हर एक शेयर पर ₹100 से भी ज्यादा का लाभ, लगा दो पैसा आ गया IPO
- यह Small Cap बैंक शेयर ₹24 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी से उठा लो, एक्सपर्ट ने दिय टारगेट
- इस स्मॉलकैप कंपनी को मिला 3100 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर फिर से बना रॉकेट
- ब्रैकिंग न्यूज़ इस कंपनी को मिला 280 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, जल्दी जाने क्या है नाम

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।