ज़ी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने लंबी दूरी के निवेशकों के लिए दमदार स्टॉक को चुना है। एक्सपर्ट का मानना है यह स्टॉक आने वाले समय में तगड़ी कमाई करा सकता है। यह स्टॉक पिछले 1 साल से रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है। बताना चाहेंगे 1 साल के भीतर इसने निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया है।
दोस्तों अगर आप लंबी दूरी के निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, जो आपको लॉग टर्म में अच्छी कमाई करा कर दे सके तो इसके लिए आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। आइए हम स्टॉक का नाम, परफॉर्मेंस और टारगेट के बारे में विस्तार से जानते है।
दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हम आपसे एक निवेदन करना चाहेंगे कि इस तरह की शेयर मार्केट से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
290 रुपए तक जा सकता है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस क्वालिटी स्टॉक में दाव लगाने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने बताया कंपनी सिंगल सिलेंडर और टू सिलेंडर क्रेंकशाफ्ट मैन्यूफैक्चर्र का काम करती है। कंपनी की कैपिसिटी 6000 मील की है, जिसका इस्तेमाल लोकोमोटिव और रेलवे में किया जाता है।
एक्सपर्ट का कहना है इस मल्टीबैगर स्टॉक में मौजूद लेवल से 290 रुपए के टारगेट के लिए खरीदार की जा सकती है। बताना चाहेंगे फिलहाल यह 250 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
1 साल में 325% उछला शेयर
जी हां दोस्तों हम Balu Forge Industries Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। एक्सपर्ट ने बलु फोर्जे इण्डस्ट्रीस पर Buy रेटिंग दी है। नवंबर 2022 में यह मल्टीबैगर स्टॉक 68.80 रुपए के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 250 रुपए हो चुकी है। पिछले एक साल में Balu Forge Industries ने 325% के धमाकेदार रिटर्न दिए हैं।
6 महीने में दिया 94% का रिटर्न
बलु फोर्जे इण्डस्ट्रीस के शेयर ने पिछले 6 महीने में 94% के रिटर्न दिए हैं। इस बीच यह 129 रुपए से उछलकर 150 रुपए पर पहुंच गया।
अगर हम कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2335 करोड़ रूपए है। इसके अलावा 2023 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5 करोड़ से बढ़कर 23 करोड रुपए हुआ है। बलु फोर्जे इण्डस्ट्रीस पर कर्ज ना के बराबर है। शेरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार प्रमोटर के पास 57.47% हिस्सेदारी है।
दोस्तों यह जानकारी हमने इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। हमारा काम सिर्फ आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। अगर आप किसी भी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इन 4 Midcap IT स्टॉक्स में डाल दो पैसा, 3-6 महीने में कर देंगे मालामाल
- Smallcap कंपनी दे रही है बोनस शेयर, भाव सिर्फ 27 रुपए, इस साल में दिया 119% का रिटर्न
- Yes Bank का शेयर जाएगा ₹100 के पार, एक्सपर्ट्स ने कहा जल्दी उठा लो
- ब्रोकरेज के पसंदीदा स्टॉक्स कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, तुरंत जाने ले नाम
- ₹3 वाले स्टॉक में आई तूफानी तेजी, कई दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट
- मील गया एक ओर Suzlon का बाप, भाव सिर्फ 56 रूपए, एक साल में 5 गुना बढ़ाया पैसा
- ₹6 वाला पेनी स्टॉक बनेगा मल्टीबैगर घोड़ा, जल्दी से जान ले नाम
- मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा, एक्सपर्ट ने कहा जल्दी उठा लो ₹290 तक जायगा शेयर
- यह कर्ज मुक्ति कंपनी इनवेस्टर को बनाएगी मालामाल, बाजार की तेजी में एक्सपर्ट ने बताया दमदार स्टॉक
- पैनी स्टॉक ने मचाया धमाल, 11 महीने में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले जल्दी उठा लो
- यह क्वालिटी स्टॉक कराएगा दमदार कमाई, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदे, लंबी छलांग की पुरी तयारी
- इस सरकारी कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 15 दीन में ₹32 से पहुंचा 85 रुपये के पार, निवेशक हुए मालामाल
- इन 5 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, खरीद लिया तो मुनाफा होना तय
- 1 साल में 300% का बंपर रिटर्न, कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, अब शेयरों में होगा धमाल
- इन 5 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, खरीद लिया तो मुनाफा होना तय
- ₹4 वाले पेनी स्टॉक में लगा 20% का ऊपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
- यह IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा है धमाल, सोमवार से दाव लगा पाएंगे निवेशक, जाने डीटेल
Disclaimer: यह लेख कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचे और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरुर लें। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए खुद जिमेदार रहेंगे।
Important Information: हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise जेसी सेवाएं प्रदान नही की जाती है। ओर नही कभी किसी स्टॉक या म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर करने की सलाह दी जाती है। बड़े पब्लिकेशंस के द्वारा दी गई जानकारी को हम अपनी भाषा में अधिक जानकारी के साथ आप तक पहुंचाने का प्यास करते है। हम किसी भी तरह की भ्रमिक सूचना प्रदान नहीं करते हैं। इसीलिए एक बात का जरूर ध्यान रखे हमारे द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की Tips और Advise शेयर नहीं की जाती है। हमारा मुख्य उद्देश्य सही जानकारी उपलब्ध करवाना है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।