Yes Bank का शेयर जाएगा ₹100 के पार, एक्सपर्ट्स ने कहा जल्दी उठा लो

आज हम आपको यस बैंक के शेयर के बारे मे बताने वाले है, पिछले 5 दिन में येस बैंक का शेयर करें 9% चढ़ा है।

मंगलवार को Yes Bank के शेयर में गजब की रैली देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को इस बैंकिंग स्टॉक में मामूली से गिरावट देखने को मिली है।

Yes Bank में आई इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। 

दरअसल बैंक ने करीब ₹4,234 करोड़ का NPA बिक्री के लिए बोली लगाईं है।

इसमें 31 अक्टूबर 2023 तक 3,073.66 करोड़ का फंड-बेस्ड आउटस्टैंडिंग और 17.83 करोड़ का नॉन-फंड बेस्ड आउटस्टैंडिंग शामिल है। 

बताना चाहेंगे फिलहाल यह स्टॉक 21 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

अगर आप इसके टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें