पैनी स्टॉक ने मचाया धमाल, 11 महीने में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले जल्दी उठा लो

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस नए और फ्रेश आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जो आजकल काफी चर्चे में चल रहा है। इस पैनी स्टॉक ने केवल 11 महीने में इन्वेस्टर का पैसा डबल किया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

दोस्तों अगर आप भी इस तरह के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक की खोज रहे है तो हम इसमें आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। बताना चाहेंगे इस लेख में हम जीस पैनी स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं, उस पर एक्सपर्ट ने लांग टर्म नजरिए से निवेश की सलाह दी है, तो आइए हम इसके बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

दोस्तों आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। वह कोल सेक्टर से जुड़ी हुईं है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 349 करोड रुपए है। फिलहाल यह स्टॉक 63 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 35% की तेजी दिखाई। जनवरी 2023 में यह स्टॉक ₹29 के आसपास ट्रेड कर रहा था लेकिन आज इसकी वैल्यू ₹63 हो चुकी है। केवल 11 महीने में इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक ने 113% के बंपर रिटर्न दिए हैं। पिछले 1 साल में यह करीब 110% की तेजी दिखा चुका है।

कंपनी की सेल्स ग्रोथ देखी जाए तो सालाना आधार पर यह करीब 33% के आसपास बनी हुई है। जबकि प्रॉफिट ग्रोथ 19% बनी हुई है। कंपनी के ऊपर करीब 295 करोड रुपए का कर्ज भी बाना हुआ है। कंपनी के पास 467 करोड़ के असेट्स और 471 करोड़ की लायबिलिटी बनी हुईं है। शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो सितंबर 2023 में कंपनी में किसी बड़े क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग नहीं है, जो इसका एक नेगेटिव पॉइंट है कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 42.52 प्रतिशत बनी हुई है।

जी हां दोस्तों हम Anmol India Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। इस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने लांग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है। एक्सपर्ट प्रॉफिटमार्ट के मुताबिक 18 महीनों की लंबी अवधि में यह स्टॉक 87 रुपए के टारगेट दिखा सकता है।

MetricValue
High / Low ₹66 / ₹26.88
Mkt Cap. ₹ 349Cr.
Stock PE (TTM)16.52
Industry PE74.91
ROE 26.75%
ROCE3.84%
Book Value ₹ 16.08
Promoter holding 57.08%
Face Value ₹ 10
Debt to equity0.00
Dividend Yield 0.00%
Sales growth 33.12%
Profit growth 19.94 %
Current Assets ₹ 467 Cr.
Current Liabilities₹ 471 Cr.
6 months Return35%
1 Year Return110%

दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और स्टॉक के टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Disclaimer: यह लेख कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचे और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरुर लें। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए खुद जिमेदार रहेंगे।

Important Information: हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise जेसी सेवाएं प्रदान नही की जाती है। ओर नही कभी किसी स्टॉक या म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर करने की सलाह दी जाती है। बड़े पब्लिकेशंस के द्वारा दी गई जानकारी को हम अपनी भाषा में अधिक जानकारी के साथ आप तक पहुंचाने का प्यास करते है। हम किसी भी तरह की भ्रमिक सूचना प्रदान नहीं करते हैं। इसीलिए एक बात का जरूर ध्यान रखे हमारे द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की Tips और Advise शेयर नहीं की जाती है। हमारा मुख्य उद्देश्य सही जानकारी उपलब्ध करवाना है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *