मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारती बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स ने पहली बार एक नया हाई बनाया है। बाजार के इस तेजी के माहोल में एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। जिसमे HCL Tech, Axis Bank, Infosys, L&T Tech Services और Kotak Mahindra Bank शामिल है। आइए हम एक बार इनके टारगेट पर नजर डालते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
HCL Tech Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने HCL Tech BUY रेटिंग दी है। उनका कहना है यह स्टॉक ₹1400 के टारगेट दिखा सकता है। फिलहाल यह स्टॉप 1376 पर ट्रेड कर रहा है। बताना चाहेंगे इसके लिए एक्सपर्ट ने 1350 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
Axis Bank Share Price Target
एक्सिस बैंक का शेयर 1126 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने इस पर 1155 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है। इसके लिए 1117 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताएं है।
Infosys Ltd Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट राजेश सातपुते ने Infosys (Fut) को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का मानना है, यह स्टॉक ₹1550 के टारगेट दिखा सकता है। मौजूदा लेवल से 1475 का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।
L&T Tech Services Share Price Target
कविता जैन ने L&T Tech Services में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट का मानना है यह स्टॉक 5130 के टारगेट दिखा सकता है। 4885 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
Kotak Mahindra Bank Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट आशीष बहेती ने खरीदारी के लिए कोटक महिंद्रा बैंक को चुना है। एक्सपर्ट का कहना है मौजूदा लेवल से 1815 का स्टॉपलॉस लगाकर 1885 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकते हैं।
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
1 साल में 300% का बंपर रिटर्न, कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, अब शेयरों में होगा धमाल
Stock Tips: शॉर्ट टर्म में इन 3 शेयरों में होगी दमदार कमाई, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा
₹4 वाले पेनी स्टॉक में लगा 20% का ऊपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
यह IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा है धमाल, सोमवार से दाव लगा पाएंगे निवेशक, जाने डीटेल
Defence PSU Stock में आई बड़ी खबर, ब्रोकरेज ने बड़ाए अपने टारगेट, जाने डीटेल
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।