ग्लोबल फैक्टर्स के कारण बाजार में अभी गिरावट का माहौल बना हुआ है। इस हफ्ते भारती बाजारों में लगातार 3 दिन से गिरावट हुई है। हालाकि की शुक्रवार को बाजार में पॉजिटिव मोमेंट देखने को मिला है। लेकिन अभी भी बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है।
ऐसे में बाजार की इस हलचल मे टिके रहने के लिए क्वॉलिटी स्टॉक का चुनाव बहुत जरूरी है। बताना चाहेंगे कि बाजार के इस उठापटक को देखकर जी बिजनेस के एक्सपर्ट विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को 2 क्वालिटी स्टॉक में निवेश करने की राय दी है। आइए हम इन स्टॉक का परफॉर्मेंस और टारगेट पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Ponni Sugars Share Price
एक्सपर्ट ने पहला स्टॉक Ponni Sugars को चुना है। यह शेयर शुक्रवार को 6.69% की तेजी के साथ 413 रुपय पर बंद हुआ है। विदेशी बाजारों में शुगर का भाव 12 साल के हाई पर पहुंच गया है। जिसके चलते शुगर स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकती है। फेस्टिवल सीजन में भी शुगर के डिमांड अधिक रहने वाली है।
एक्सपर्ट का कहना है Ponni Sugars सस्ती वैल्युएशन पर मिला रहा है। इस स्टॉक में 390 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर, मौजूदा लेवल से 430 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। Ponni Sugars ने 52 सप्ताह में 581 रुपए का हाई लगाया हैं। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 240 रुपए हैं।
बता देना चाहेंगे की यह जीरो डेट कंपनी है और इसका मार्केट कैप 340 करोड़ रुपए है। FII, DII ने Ponni Sugars में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद रखी है।
TVS Supply Chain Solutions
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद TVS Supply Chain Solutions है। शुक्रवार को यह स्टॉक 0.38% की तेजी के साथ 210.50 रुपए पर बंद हुआ है। यह एक नई कंपनी है, इसका IPO हाल ही में अगस्त के महीने में आया था। इसका इश्यू प्राइस 197 रुपए था।
एक्सपर्ट का मानना है यह स्टॉक आने वाले समय में तेजी दिखा सकता है। TVS Supply Chain Solutions को 205 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर, मौजूदा लेवल से 230 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। इस Share ने 52 सप्ताह में 258 रुपए का हाई लगाया है। वही इसके 52 सप्ताह का लो 193.80 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9.23 करोड़ रूपए है। शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 43.4% है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- बाप रे बाप केवल 4 दिन में 73% का रिटर्न, इस हफ्ते 5 शेयरों में आई तूफानी तेजी, जल्दी जाने क्या है नाम
- PSU स्टॉक ने जारी किए दमदार रिजल्ट, 33% उछला मुनाफा, शेयर में दिखेगा असर
- Tata Group की कंपनी ने जारी किया दमदार नतीजे, तगड़ी कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने दिए बड़े टारगेट
- 100 रुपए वाले PSU Bank ने पेश किए दमदार नतीजे, 90% उछला प्रॉफिट, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
- इस कंपनी के IPO में पहले दिन होगा 55% का लाभ, जल्दी जाने क्या है डीटेल्स
- नतीजे से पहले तगड़ी कमाई का मौका, शेयर में आई तूफानी तेजी, जल्दी से जान लो क्या है टारगेट
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस बैंकिंग स्टॉक में आई तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने दिए टारगेट

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।