नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे नए आर्टिकल पर इस हफ्ते बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस गिरावट के बीच कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं जिसने तूफानी तेजी दिखाई है।
इस हफ्ते केवल चार दिन बाजार खुला था। जिसमें से 3 दिन भारती बाजारों में लगातार गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में भी कुछ स्टॉक ऐसे थे जिसने निवेशकों को 73% तक का रिटर्न दिया है।
जी हां दोस्तों आज हम आपको जो स्टॉक बताने वाले हैं उनमें से एक स्टॉक ने केवल चार दिन में 73% तक का रिटर्न दिया है। आइए हम इन Top 5 Share के बारे में विस्तार से जानते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Riddhi Steel and Tube Ltd
Riddhi Steel इस हफ्ते में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक है। इसने केवल चार दिनों में 73% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 20 अक्टूबर 2023 को Riddhi Steel and Tube का शेयर 30 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। आज यह 51.84 रुपए पर पहुंच गया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 20 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 51.84 रुपए पर बंद हुआ है। इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप केवल 42.98 करोड रूपए है।
Hind Aluminium Industries Ltd.
यह इस हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला दूसरा स्टॉक है।शुक्रवार को Hind Aluminium Industries का शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ 68.70 रुपय पर बंद हुआ है। इस स्टॉक ने केवल 4 दिन में अपने निवेशकों को 61.27% तगड़ा रिटर्न दिया है।
20 अक्टूबर को यह 42.60 रुपय के भाव पर कारोबार कर रहा था। वही आज यह ₹68 पर पहुंच गया है। Hind Aluminium Industries का मार्केट कैप केवल 43.28 करोड़ रुपए है।
Clio Infotech Ltd
इस हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला यह तीसरा स्टॉक है। Clio Infotech Ltd के शेयर ने केवल 4 दिन में 45.30 फीसदी के जबरदस्त रिटर्न दिए हैं।
20 अक्टूबर को यह Penny Stocks 4.15 रुपय के भाव पर ट्रेड कर रहा था। वही आज यह 6.03 पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को यह स्टॉक 15.96% की तेजी के साथ 6.03 रुपए पर बंद हुआ है। बता देना चाहेंगे कि इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप केवल 6.64 करोड़ रूपए है।
Somi Conveyor Beltings Ltd
Somi Conveyor Beltings Ltd ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को 41.97% का जोरदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 6.18% की तेजी के साथ 91 रुपए पर बंद हुआ है।
20 अक्टूबर को यह 64.10 रुपय पर था। वही आज यह 91 पर पहुंच चुका। Somi Conveyor Beltings का मार्केट कैप 108.13 करोड़ रूपए है।
Ceinsys Tech Ltd
Ceinsys Tech Ltd का मार्केट कैप 567.95 करोड़ रूपए है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 34.13% के रिटर्न दिए है। इस बीच यह शेयर 274 रुपए से उछलकर 368.05 रुपए पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को Ceinsys Tech Ltd का शेयर 0.77% की तेजी के साथ 368.05 रुपए पर बंद हुआ है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- Tata Group की कंपनी ने जारी किया दमदार नतीजे, तगड़ी कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने दिए बड़े टारगेट
- 100 रुपए वाले PSU Bank ने पेश किए दमदार नतीजे, 90% उछला प्रॉफिट, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
- इलेक्ट्रॉनिक वायर वाली कंपनी ने दिया 31000 प्रतिशत का रिटर्न, 1 लाख को बनाए 3 करोड़ झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस बैंकिंग स्टॉक में आई तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने दिए टारगेट
- PSU स्टॉक ने जारी किए दमदार रिजल्ट, 33% उछला मुनाफा, शेयर में दिखेगा असर
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।