19 रुपए के भाव पर कारोबार करने वाले इस स्टॉक में मंगलवार को 9% की तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किय जिसके चलते शेयर मे जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
मंगलवार को यह शेयर 18.45 रुपए पर ओपन हुआ था। वही दिन के कारोबारी क्षेत्र में इसने 20.15 रुपए का हाई 20.15 लगा दिया है। बताना चाहेंगे इस स्मॉल कैप कंपनी ने लांग टर्म निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। आइए हम इस कंपनी का नाम और परफॉर्मेंस पर एक नजर डालते हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जी हां हम Genus Paper & Boards Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। यह पेपर प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। जिसमें पेपर, पार्टिकल बोर्ड्स, फोटो लैमिनेशन, दीवार घड़ी की आदि भी सामिल है। कंपनी के Q2 रिजल्ट काफी बेहतर रहे है। इस छोटी कंपनी का मार्केट कैप 469 करोड़ रूपए है।
Genus Paper ने आज अपने Genus Paper & Boards Q2 Result जारी किए हैं। जिसमें बताया की सालाना आधार पर कंपनी का घाटा कम हुआ है। 2022 की सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 11.4 करोड़ रुपए था। लेकिन 2023 की सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा केवल 4.1 करोड़ रुपए रहा है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने लांग टर्म इन्वेस्टर को भी काफी अच्छा पैसा बना कर दिया है। आइए हम एक बार इसके परफॉर्मेंस पर नजर डालते है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
Genus Paper & Boards Ltd के शेयर ने 6 महीने में 36.62% की तेजी दिखाई है। पिछले साढ़े तीन साल में यह स्टॉक 455% के रिटर्न दे चुका है।
मई 2023 में Genus Paper का 3.60 रुपए के भाव मिल रहा था और आज यह 20 रुपए पर पहुंच गया है। बताना चाहेंगे 52 सप्ताह में इसने 23.50 का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 12.15 रुपए है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- दिवाली के लिए ब्रोकरेज फर्म ने इन्वेस्टर को दिया बड़ा तोहफा, बंपर रिटर्न के लिए बताए 5 क्वालिटी स्टॉक्स
- कमाई का शानदार मौका, ₹370 का टारगेट छुएगा स्टॉक, पांच दीन में 8% उछला शेयर
- इन टॉप 10 स्टॉक्स में बन रहा कमाई का मौका, अगली दिवाली तक भर देंगे आपकी झोली
- राधाकिशन दमानी जी ने किया इन 4 स्टॉक्स में निवेश, दे रहे है कमाल का रिटर्न, जानें नाम
- स्मॉल कैप स्टॉक में 10 दिनों में होगी तगड़ी कमाई, जाने क्या है टारगेट
- इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 दिन से लगातार लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 3 गुना बढ़ाया पैसा
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक बना कर देगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट