नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉक में अगर आप लंबी दूरी के लिए अच्छ स्टॉक में दाव लगाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टॉप 10 स्टॉक पर नजर रख सकते हैं
एक्सपर्ट का मानना है अगली दीपावली तक यह टॉप 10 स्टॉक तगड़ी कमाई करा कर दे सकते है। ब्रोकरेज हाउस मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल (Monarch Network Capital) ने अगली दिवाली तक निवेश के लिए 10 स्टॉक्स मैं दाव लगाने की सलाह दी है। आइए हम इन स्टॉक का नाम और टारगेट के बारे में जानते है।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
1. Cummins India
ब्रोकरेज हाउस ने Cummins India Ltd को मौजूदा लेवल से खरीदने की सलाह दी है। Cummins India के लिए ब्रोकरेज ने 2060 रुपए के टारगेट बताया है।
2. ICICI Bank
ब्रोकरेज फर्म ने बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टॉक ICICI Bank को चुना है। यह स्टॉक अगली दीपावली तक 1150 रुपए के टारगेट दिखा सकता है। बताना चाहेंगे फिलहाल ICICI Bank का शेयर 938 पर कारोबार कर रहा है।
3. Cyient Ltd
एक्सपर्ट का कहना है इस मल्टीबैगर स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करें। पिछले एक साल में इसने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया है। फिलहाल यह शेयर 1,690 के भाव पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए 2010 रुपए के टारगेट बताए है।
4. Sansera Engineering
मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल ने संसेरा इंजीनियरिंग को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने बताया यह स्टॉक आने वाले समय में 1196 के टारगेट दिखा सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से लंबी दूरी के निवेश के लिए इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।
5. Rainbow Children’s Medicare Ltd
यह स्टॉक फिलहाल 1037 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस Share के लिए 1259 रुपए के टारगेट बताए है।
6. HG Infra Engineering Ltd
मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल ने Buy रेटिंग देते हुए 1173 रुपये के टारगेट बताए है। उनका मानना है इसी स्टॉक को मौजूदा लेवल से अगली दीपावली तक 1173 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।
7. PCBL LTD
PCBL Ltd का शेयर ₹215 के भाव पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने मौजूद लेवल से इस स्टॉक को 248 रुपए के टारगेट के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है।
8. Hindustan Aeronautics
हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट्स और एयरोनॉटिक्स के शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 2399 रुपए के टारगेट बताएं है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 59 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
9. PVR Inox LTD
PVR Inox का शेयर 1656 रुपय पर कारोबार कर रहा है। मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए 1945 रुपए के टारगेट बताय है।
10. TCPL Packaging Ltd
ब्रोकरेज हाउस ने TCPL Packaging में खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है यह स्टॉक आने वाले समय में 2568 रुपये का टारगेट दिखा सकता है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- JP Power Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030, 2035
- झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक दिखाएगा ₹800 के लेवल, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
- ₹12 के भाव पर मिल रहा है यह पेनी स्टॉक, चुप चाप उठा लो, बना सकता हैं करोड़पति
- Suzlon Energy का बाप हैं यह ₹21 का शेयर, बन सकता है मल्टीबैगर, उठा लो मौके का फायदा
- छोटा पैक बड़ा धमाका, इस PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में तीन गुना किया पैसा
- गिरावट में खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ते दाम पर मिल रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, टारगेट ₹2000
- इलेक्ट्रॉनिक वायर वाली कंपनी ने दिया 31000 प्रतिशत का रिटर्न, 1 लाख को बनाए 3 करोड़
- मुहूर्त ट्रेडिंग में इन 4 स्टॉक्स पर लगाए दाव, 15 दिन में होगी दमदार कमाई, जाने क्या है टारगेट