नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस लेख में अगर आप शेयर बाजार में निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे है, तो यह मल्टीबैगर स्टॉक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त स्टॉक लेकर आए है, जो अभी उपर के लेवल से करेक्ट होकर सस्ते दामो में मिल रहा है। इसने लगातार अपने निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दे रहा है।
बताना चाहेंगे इस स्टॉक में जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने भी खरीदारी की सलाह देते हुए अपने टारगेट बताएं है। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है। फिलहाल यह स्टॉक 1774 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आइए हम इस मल्टीबैगर स्टॉक के परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टारगेट पर नजर डालते हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
2023 में छप्पर फाड़ रिटर्न
जनवरी 2023 में कंपनी का शेयर 661 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज यह शेयर 1774 रुपए के भाव पर मिल रहा है। इस साल यह मल्टीबैगर स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से भागा है। जनवरी से लेकर अब तक यह शेयर 168 फीसदी के धमाकेदार रिटर्न दे चुका है। जबकि पिछले 6 महीने में इसने 12.50% की तेजी दिखाई है। बताना चाहेंगे रॉकेट की तरह भागने वाले इस Share ने शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी तगड़ा पैसा बना कर दिया है।
एक्सपर्ट का क्या कहना है
दोस्तो हम De Nora India Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है।
एक्सपर्ट का कहना है यह एक इटालियन मल्टीनेशनल कंपनी है। ये कंपनी Waste Water Solutions के लिए भी काम करती है। De Nora India दुनिया के 25 देशों में अपना बिजनेस चलाती है। यह शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर नीचे आ गया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का यह एक सुनहरा मौका है। संदीप जैन ने De Nora India के लिए 2030 रुपए के टारगेट बताए है।
5 साल में 600% की तेजी
De Nora India का शेयर नवंबर 2018 में केवल 270 रुपए के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 1774 रुपए हो गई। इस बीच De Nora India के शेयर ने 607 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बताना चाहेंगे De Nora India ने 52 Week में 2,336.95 रुपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 Week का लो 586.10 रुपए है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- ₹17 वाले स्टॉक में आई भयंकर तेजी, 6 महीने में पैसा किया डबल, निवेशक हुए मालामाल
- 5 क्वॉलिटी शेयर में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा तगड़ा पैसा बना कर देगें यह स्टॉक
- बाजार बंद होने के बाद सीमेंट कंपनी के आए नतीजे, 55% बड़ा मुनाफा, शेयर में मचेगा बवाल
- Suzlon Energy का बाप हैं यह ₹19 का शेयर, बन सकता है मल्टीबैगर, उठा लो मौके का फायदा
- इस मल्टीबैगर स्टॉक में आज फिर से लगा 5% का अपर सर्किट, अब होने वाला है धमाल, जल्दी जानले क्या है नाम
- ₹100 वाले स्मॉल कैप स्टॉक में आई तूफानी तेजी, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, 5 दीन में 20% उछला शेयर
- मल्टीबैगर स्टॉक में आई तूफानी तेजी, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर, 6 महीने में पैसा डबल, ब्रोकरेज ने दिय नय टारगेट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।