₹100 वाले स्मॉल कैप स्टॉक में आई तूफानी तेजी, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, 5 दीन में 20% उछला शेयर

₹100 के भाव पर कारोबार करने वाले इस स्मॉल कैप कंपनी में आज 20% की तूफानी तेजी आई है। इस तेजी के पीछे 2 बड़ी खबर नीकल आ रही है। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है।

Whatsapp Group
Telegram channel

बुधवार को यह स्टॉक 84 के भाव पर बंद हुआ था। वही अगले दीन यानी गुरुवार को यह शेयर 20% की तेजी के साथ 100.80 रुपए पर ओपन हुआ। दरअसल यह तेजी कंपनी के दमदार नतीजे और कामकाज से जुड़े एक बड़े ऐलान से आई। आइए हम इसके तिमाही नतीजे और कामकाज से जुड़े एक बड़े ऐलान पर नजर डाल लेते है।

आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

कंपनी ने किया एक बड़ा ऐलान

जी हां हम Bliss GVS Pharma Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल इस फार्मा कंपनी ने 30 करोड़ के निवेश से पालघर वेवूर यूनिट की कैपेसिटी बढ़ाने का ऐलान किया है। सेमी-सॉलिड डोजेज में यह नई कैपेसिटी जुड़ने के बाद प्लांट की टोटल वैल्यू 200 मिलियन यूनिट्स होने का अनुमान जताया जा रहा है। यह प्रौजेक्ट साल 2025-26 के आखिर तक पूरा होने की उमीद है।

इस बड़ी खबर के चलते Bliss GVS Pharma के शेयर में गुरुवार को 20% की तेजी देखने को मिली है। बता दें यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह के हाय के आसपास ट्रेड कर रहा है। वही कंपनी के 52 सप्ताह लो 69.20 रुपए है।

Q2 रिजल्ट में कंपनी को हुआ 33 करोड़ से अधिक मुनाफा

Q2 रिजल्ट में कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 33 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.44 करोड़ रुपये हुआ था। वहीं 2023 की जून तिमाही में कंपनी को 7.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। Bliss GVS Pharma Ltd की टोटल इनकम जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 181.92 करोड़ रुपये रही है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 153.07 करोड़ रुपये थी।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

Bliss GVS Pharma एक फार्मास्युटिकल कंपनी है। जो फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन का विकास, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है। Bliss GVS Pharma का शेयर पिछ्ले एक महीने में 8% उछला है। जबकि पिछले 6 महीने में इसने 28% की तेजी दिखाई है। 2023 में इस स्मॉल कैप कंपनी ने 35% का रिटर्न दिया है। बताना चाहेंगे इस दवा कंपनी का मार्केट कैप 878 करोड़ है।

नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *