ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही हैं। इसी के चलते ब्रोकरेज फर्म ने पांच क्वालिटी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है यह Top 5 Stocks आने वाला समय में तगड़ी कमाई करा सकते हैं।
दोस्तों अगर आप लंबी अवधि के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं। तो ब्रोकरेज द्वारा बताए गए इन स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। आइए हम Top 5 Stocks के बारे में आपको डिटेल से बता ते है।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
1. RBL Bank Ltd
ब्रोकरेज फर्म Centrum ने RBL Bank के शेयर में 339 रुपये के टारगेट बताए है। ब्रोकरेज का कहना हैं आने वाले समय में यह बैंक तगड़े रिटर्न दे सकता है। बता दें फिलहाल यह स्टॉक 253 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। पिछ्ले 6 महीने में इसने 69% की तेजी दिखाई है।
2. Larsen and Toubro Ltd
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Larsen and Toubro को मौजूदा लेवल से खरीदने की सलाह दी है। बताना चाहेंगे फिलहाल यह स्टॉक 3069 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Nuvama ने इस Share के लिए 3,387 रुपए के टारगेट बताएं है। ।
3. Godrej Consumer Products Limited
ब्रोकरेज फर्म Nuvama का कहना है Godrej Consumer Products का शेयर आने वाले समय में 1,250 रुपए का टारगेट दिखा सकता है। फिलहाल यह स्टॉक 977 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
4. Five-Star Business Finance Ltd
यह स्टॉक 554 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Five-Star Business Finance को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया यह शेयर आने वाले समय में 860 रुपए पर जा सकता है। Five-Star Business Finance में मौजूदा लेवल से खरीदारी की जा सकती है।
5. Central Depository Services (India) Ltd
1779 के भाव पर ट्रेड करने वाले Central Depository Services को ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने 1970 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है। बताना चाहेंगे पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 55% के रिटर्न दिय है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इन टॉप 10 स्टॉक्स में बन रहा कमाई का मौका, अगली दिवाली तक भर देंगे आपकी झोली
- झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक दिखाएगा ₹800 के लेवल, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
- ₹12 के भाव पर मिल रहा है यह पेनी स्टॉक, चुप चाप उठा लो, बना सकता हैं करोड़पति
- पेनी स्टॉक से बाना मल्टीबैगर रॉकेट, 50 हजार के निवेश से इन्वेस्टर को बना दिया करोड़पति, चेक करें रिटर्न
- Small Cap बैंक का शेयर ₹26 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी से उठा लो, एक्सपर्ट ने दिय टारगेट
- ₹10 के भाव पर मिल रहा है यह पेनी स्टॉक, चुप चाप उठा लो, बना सकता हैं करोड़पति
- गिरावट में खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ते दाम पर मिल रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, टारगेट ₹2000
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।