Saakshi Medtech And Panels के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। IPO ने केवल 10 दिन में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
यह छोटी सी कंपनी लिस्टिंग के दिन से ही धमाल मचा रही है। साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का आईपीओ 97 रुपए पर आया था। लेकिन 13 अक्टूबर यह Stock 215 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के आइपीओ ने 10 दिन में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
चलिए हम Saakshi Medtech and Panels के आइपीओ की प्राइस बैंड, सब्सक्राइब और कंपनी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
97 रुपए पर आया था आईपीओ
Saakshi Medtech And Panels के IPO की प्राइस बैंड 92-97 रखी गई थी और आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले को यह शेयर 97 रुपए पर मिले थे।
दिग्गज बैंक के लिए आई बुरी खबर, शेयर में आज गिरावट देखने को मिली है, एक्स्पर्ट ने दी बेचने की राय
बता दें की साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का आईपीओ 25 September 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 27 September तक ओपन रहा।
Saakshi Medtech & Panels Ltd के आईपीओ का एक लॉट 1200 शेयर का था। यानी निवेशकों को 1 लॉट खरीदने के लिए 1,16,400 रुपए लगाने थे।
16 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, जानिए क्या है नाम, GPM, प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ
साक्षी मेडटेक का शेयर 3 अक्टूबर को एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद से ही यह शहर जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रहा है
- लिस्टिंग के दिन से मचा रहा है धुम 97 से ₹200 तक पहुंचा
साक्षी मेडटेक के शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही 50 फीसदी का मुनाफा दे दिया था। 3अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग 146 रुपए पर हुई। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 153 रुपये पर बंद हुआ।
12 October 2023 को यह स्टॉक 204.90 पर बंद हुआ और उसके अगले दिन यानी 13 October को 5% के अपर सर्किट के साथ 215.10 रुपये पर पहुंच गया।
बता दें की कंपनी का मार्केट कैप करीब 379.78 करोड़ रुपए है।
IPO को मिला जबरदस्त Response
Saakshi Medtech & Panels Ltd के IPO को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त Response मिला है। इस कंपनी के आईपीओ को टोटल 91.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।
बता दे की Saakshi Medtech & Panels के आइपीओ को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 200.78 गुना सब्सक्राइब किया और क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 37.35 गुना सब्सक्राइब किया। साक्षी मेडटेक आइपीओ के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 45.16 करोड़ था।
क्या करती है कंपनी
साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स की स्थापना 2001 में हुई थी। कंपनी कैबिनेट की डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, एसेंबलिंग और प्रोग्रामिंग क्षेत्र में कार्य करती है कंपनी के पुणे में 3 प्लांट हैं।
अगर हम कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो 2021 में साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का शुद्ध लाभ 2.20 करोड़ रुपये था और 2023 में वह बढ़कर 12.38 करोड़ हो चुका है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।