16 अक्टूबर को ब्यूटी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का आईपीओ आने वाला है। जो सिर्फ 18 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं या आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए पहले से पैसे तयार रखें। क्यों की कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपके पास सिर्फ दो दिन का समय रहेगा।
जी हां दोस्तों हम WOMANCART IPO के बारे में बात कर रहें है। जिसका आईपीओ 16 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। लेकिन आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है।
तो आइए हम इसकी प्राइस बैंड, लोट साइज और कंपनी बारे में विस्तार से जान लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
WOMANCART IPO डेट
जैसा की हमने बताया WOMANCART LIMITED का आइपीओ 16 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और यह 18 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
दिग्गज बैंक के लिए आई बुरी खबर, शेयर में आज गिरावट देखने को मिली है, एक्स्पर्ट ने दी बेचने की राय
इस आईपीओ की प्राइस बैंड ₹86 रखी गई है। WOMANCART LIMITED IPO में 11 लाख 16 हजार शेयर बिक्री के लिए उतारने वाली है। पर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 रहेगी। बता दें कि इस IPO में OFS (Offer for Sale) नहीं है, यह पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का इश्यू है।
WOMANCART LIMITED का 1 लॉट 1600 शेयर का है। यानी WOMANCART LIMITED के आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए 1600 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा। जिसकी कीमत ₹137600 रुपए है।
WOMANCART आइपीओ के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 9.56 करोड़ है। बता दे की शेयरों का अलॉटमेंट 23 अक्टूबर को हो सकता है।
कंपनी के शेयर का GPM
WOMANCART का शेयर 27 अक्टूबर शुक्रवार को NSE पर लिस्ट होगा। बताया जा रहा है कि ग्रे मार्केट में WOMANCART LIMITED का शेयर 10 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
यानी लिस्टिंग के दिन ही हर एक शेयर पर 10 रुपए का मुनाफा हो सकता है। जिसमे इन्वेस्टर को एक लोट पर 16000 रुपए का फायदा हो सकता है।
WOMANCART LIMITED के बारे में
WOMANCART LIMITED का निर्माण सन 2018 में किया था। यह कंपनी पूरी तरह ई-कॉमर्स के माध्यम से कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री करतीं है। लेकिन WOMANCART LIMITED का शालीमार बाग, नई दिल्ली में एक रीटेल ब्रांच भी है।
बताया जा रहा है कि पहले इसका नाम WOMANCART Private LIMITED था लेकिन फिर बाद में मई 2023 में बदलकर WOMANCART LIMITED रख दिया है।
WOMANCART LIMITED रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कंपनी के पास 121 करोड रुपए की संपत्ति थी। और वही 2023 में इसकी संपत्ति 879 करोड रुपए हो गई है। कंपनी के कुल संपत्ति में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
2021 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 135 करोड़ रूपए थी और 2023 में यह बढ़कर 764 करोड़ रुपए हो गई है।
बता दे की 2021 में कंपनी के उपर 18 करोड़ का कर्ज भी था लेकिन 2023 में खर्च और टैक्स काटने के बाद 56 करोड रुपए का प्रॉफिट हो गया है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।