देश की दिग्गज बैंक एसबीआई के लिए एक बुरी खबर निकल कर आ रही। जिसके चलते एसबीआई बैंक में गिरावट देखने को मिल रही है।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर बेचने की सलाह दी है। UBS ने 740 रुपए के टारगेट को घटा कर 530 कर दिए है। जिसके चलते स्टॉक में करीब 1.68% की गिरावट देखने को मिली है।
अगर आपने देश की सबसे बड़ी बैंक SBI के शेयर ले रखे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसीलिए इसे ध्यान से जरूर पड़े।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं की एक्सपर्ट शेयर को बेचने की सहला क्यों दे रहे है और क्या है इसके पीछे वजह।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
740 के टारगेट को घटा कर 530 रुपए किया
एक्सपर्ट देश की सबसे दिग्गज बैंक एसबीआई में बिकवाली की सलाह दे रहे है। जिसके चलते शुक्रवार को इसमें बिकवाली का माहौल भी दिखा है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में दिए गए 740 रुपए के टारगेट को घटा कर 530 रुपए कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फ्यूचर परफॉर्मेंस को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने चिंता जताते हिए कहा कहा है की 2024 में एसबीआई रिटर्न रेशियो पीक पर पहुंच सकता है और 2025 के वित्त वर्ष में गिरावट आ सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसबीआई के अनसिक्योर्ड लोन तेजी से बढ़े हैं। अब टोटल लोन में बैंक की हिस्सेदारी 10.8 पर्सेंट हो चुकी है
जिसके चलते विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर रेटिंग को डाउनग्रेड 740 रुपए से 530 रुपए कर दिया है।
क्या है शेयर के हाल
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर ने पिछले 6 महीने में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाया है। इसने बीते कुछ सालों से निवेशकों को नाराज किया है। आइए इसके परफॉर्मेंस के बारे में जान लेते हैं।
इस IT सेक्टर में दिख रहा है तेजी का माहौल, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय, कल आएंगे Q2 के रिजल्ट
बता दे कि फिलहाल शेयर 1.68% की गिरावट के साथ 576.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
SBI के शेयर ने पीछले 6 महीनो मे केवल 5.92% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में इस स्टॉक में -5.88 फीसदी की गिरावट आई है।
पिछले 5 सालों में स्टेट बैंक आफ इंडिया के शेयर ने केवल 120% के रिटर्न दिया है। लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को इस Share ने काफी अच्छा पैसा बनाकर भी दिया है।
बता दे की 1999 में SBI के शेयर की प्राइस 15.09 रुपए थी, लेकिन आज इसकी वैल्यू 576.20 रुपए है, इस बीच स्टॉक ने 3,718% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
State Bank of India के शेयर ने 52 Week में 629.55 रुपए का हाई लगाया था और इसके 52 Week Low प्राइस 499.35 रुपए है।
नोट : यह जानकारी हमने इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है, इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।