1 लाख को बनाए 11 करोड़ रूपए, काफी दिनों से लग रहा है अपर सर्किट, जानिए क्या है मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी का नाम

दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा ताबड़ तोड़ परफॉर्मेंस करने वाला स्टॉक लेकर आए हैं, जिसमे पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं।

Whatsapp Group
Telegram channel
piccadily agro inds share

इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 163 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, यानी एक ही महीने में इसने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यदा कर दिया है।

आइए हम इस कंपनी के स्टॉक के बारे में जानते है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

क्या है कंपनी का नाम

जी हां दोस्तों हम piccadily agro inds के बारे में बात कर रहे है। इस स्टॉक के बारे में एक बार पहले भी हमने बताया था, लेकिन आज फिर से हम इस स्टॉक के बारे में चर्चा करेंगे। इस स्टॉक ने 1 लाख के इनवेस्ट को 11 करोड रुपए बना दिया है

मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने इन्वेस्टर को किया मालामाल, 740% का जबरजस्त रिटर्न, जाने क्या है नाम

इस कंपनी के स्टॉक पर चर्चा करने का मुख्य कारण है की इस Share में पिछले काफी दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बता दे कि आज यानी शुक्रवार को यह स्टॉक 4.98% की तेजी के साथ 283.40 रुपए पर पहुंच गया है।

पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मिले एक अवार्ड ने इस Share में आग लगा दी है। दरअसल कुछ दिनों पहले कंपनी को व्हिस्की इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने [ व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ ] का खिताब मिला था। जिसकी वजह से तब से लेकर आज तक इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं।

कंपनी के शेयर का हाल

हरियाणा में स्थित पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसने पिछले 1 महीने में 163 फ़ीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

इस IT सेक्टर में दिख रहा है तेजी का माहौल, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय, कल आएंगे Q2 के रिजल्ट

करीब 1 महीने पहले यह स्टॉक ₹107.80 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं से यह स्टॉक रॉकेट की तरह भाग कर 283.40 रुपए पर पहुंच गया।

अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लख रुपए इन्वेस्ट किया होते तो आज उसके पैसे 2.5 लाख से ज्यादा हों जाते है।

पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज में 6 महीने में 495.38% की उछाल आई और एक साल में करीब 543.36% उछला है।

₹1 लाख को बना दिया ₹11.33 करोड़

पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज ने इन्वेस्टर को करोड़पति बना दिया है।

1997 में Piccadily Agro Inds की प्राइस 0.25 रुपए थी और आज इसकी कीमत 283.40 रुपए पर पहुंच चुकी है।

उस समय अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी ने 1 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसके पैसे 11 करोड़ 32 लाख रूपए हो जाते। तब से लेकर आज तक इसने करीब 113,260% का रिटर्न दिया है।

बता दे की कंपनी का मार्केट कैप 2.67 करोड़ रूपए है।
आज यह स्टॉक 52 सप्ताह के हाई 283.40 पर पहुंच गया है और इसके 52 सप्ताह का लो 38.10 रुपये है।

नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *