Madhya Pradesh CM: भाजपा ने मध्य प्रदेश में किया बड़ा गेम, शिवराज की जगह इस MLA को बना दिया CM

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में शिवराज की जगह नए सीएम को चुना गया है। बीजेपी ने एक नए चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है l जिसका जिक्र अभी तक कहीं भी नहीं किया गया था।

Whatsapp Group
Telegram channel

आखिरकार मध्य प्रदेश में अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। MP मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज की जगह मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। BJP की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उज्जैन के मोहन यादव के नाम पर को मुहर लगी।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी भाजपा आलाकमान ने डॉ. के लक्ष्मण, मनोहर लाल खट्टर और आशा लकड़ा को सौंपी थी। सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मोहन यादव के नाम को फाइनल किया गया।

वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी चुने जाएंगे। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला का नाम निकल कर सामने आ रहा है। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ से विधायक थे और राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक रहें हैं। इसके अतिरिक्त नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर पद के लिए चुना गया है।

कोन है मोहन यादव

मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले है। उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री का जिम्मा संभाला हैं। 1982 में मोहन यादव छात्र संघ के सह-सचिव भी चुने गए थे।

इसके अलावा वे सिंहस्थ मध्य प्रदेश की केंद्रीय समिति के सदस्य, मध्य प्रदेश विकास प्राधिकरण के प्रमुख, भाजपा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और पश्चिम रेलवे बोर्ड में सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी चुने गए थे।

सन 2013, और 2018 के बाद 2023 में भी मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। अब वह मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री बन चुके हैं।

पैनी स्टॉक ने मचाया धमाल, 11 महीने में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले जल्दी उठा लो

मल्टीबैगर स्टॉक में फिर से लौटी तेजी, 50% की बंपर कमाई के लिए जल्दी करें निवेश

इन 5 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, खरीद लिया तो मुनाफा होना तय

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन यादव क्या बोले

मुख्यमंत्री का दावेदार चुनने के बाद मोहन यादव ने कह की केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं की मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जवाबदारी दी है। में मोहन यादव आपके प्यार और सहयोग से अपनी जिम्मेदारियां सिद्ध से पूरी करने का प्रयास

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *