नमस्कार दोस्तो अगर आप मार्केट की उठा पठक के साथ किसी स्टॉक में निवेश करने की योजना बना रहे है तो आप इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं।
हाल ही में कंपनी ने अपने दमदार तिमाही नतीजे जारी किए है। जिसके चलते ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए Buy रेटिंग दी। शुक्रवार को यह शेयर 2.44% की तेजी के साथ 305.99 रुपए पर बंद हुआ है।
आइए हम स्टॉक का नाम और ब्रोकरेज फर्म द्वारा बताए गए टारगेट पर नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय
26 अक्टूबर 2023 को घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। दोस्तो हम यहां पर Embassy Office Parks REIT के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी ने हाल ही अपने मजबूत नतीजे जारी किए है। जिसे ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की राय दी है।
बता दें, Embassy Office Parks REIT के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने 390 रुपये के टारगेट बताए है। एक्सपर्ट का मानना है यह स्टॉक मोजूदा केवल से 28 प्रतिशत की तेजी दिखा सकता है।
कैसे रहें तिमाही नतीजे
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एम्बेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 4 प्रतिशत बढ़कर 889 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि एक साल पहले ऑपरेशन से रेवेन्यू 857.12 करोड़ रुपये पर था। वही कंपनी ने यूनिटहोल्डर्स को 524 करोड़ रुपये के डिस्ट्रीब्यूशन का ऐलान भी किया है।
Embassy Office Parks REIT के मैनेजर ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर के लिए 5.53 रुपये प्रति यूनिट या 524 करोड़ के डिस्ट्रीब्यूशन की घोषणा की है।
कैसा रहा शेयर का हाल
Embassy Office Parks REIT के शेयर में पिछले कुछ सालों से गिरावट चक रही है। केवल एक महीने में इसने 2.11% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 7.20% गिर चुका है।
बता दें, पिछ्ले एक साल में Embassy Office Parks REIT के शेयर में 11.27% प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इस स्टॉक ने 52 सप्ताह में 358.60 रुपए का हाई लगाया है। और इसके 52 सप्ताह का लो 288.00 रुपए है।
शयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 35.77% है। Embassy Office Parks REIT का मार्केट कैप 29,004 करोड़ रूपए है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इंफ्रास्ट्रक्चर की इस कंपनी को मिला 4,428 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर पर रहेगी नजर, जल्दी जाने क्या है नाम
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹587 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति
- इस हफ्ते फाइनेंस कंपनी की ताबड़ तोड़ परफॉर्मेंस देख, ब्रोकरेज फर्म ने दिए टारगेट
- हर एक शेयर पर होगा ₹120 का तगड़ा लाभ, आ गया है IPO, जल्दी जाने क्या है डिटेल्स
- प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कंपनी करने वाली है 13000 करोड़ का निवेश, शेयर में दिख सकता है बड़ा एक्शन
- दिवाली का बड़ा तोहफा, कंपनी दे रही हैं हर 1 पर 6 बोनस शेयर, जाने क्या डिटेल
- शॉर्ट टर्म में यह 2 क्वॉलिटी स्टॉक्स करा सकते है तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने बताय टारगेट

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।