सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके चलते सोमवार को इस स्टॉक में तेजी का माहौल दिख सकता है।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा है, कि वह 13000 करोड़ का निवेश करने वाली है। जी हां हम सीमेंट सेक्टर की जानी मानी कंपनी UltraTech Cement Ltd के बारे में बात कर रहें है।
यह कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 13000 करोड रुपए का निवेश करने वाली है। आइए हम इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से समझने का प्रयास करते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कंपनी करने वाली है बड़ा निवेश
29 अक्टूबर को UltraTech Cement की बोर्ड बैठक में ब्राउन फील्ड और ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स के मिश्रण के उत्पादन को 21.9 mtpa बढ़ाने के लिए 13,000 करोड़ रुपए के निवेश की मंजूरी दे दी गई है। इस प्रॉजेक्ट में चार नई इकाइयां लगाने के साथ साथ पुरानी इकाइयों का विस्तार करना भी शामिल है।
इस बड़ी खबर के चलते सोमवार को UltraTech Cement में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। बताना चाहेंगे कि फिलहाल यह स्टॉक 8,210.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। UltraTech Cement ने पिछले 52 सप्ताह में 8,750.95 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 6,372.00 रुपए हैं।
कुल उत्पादन क्षमता में होगी बड़ी वृद्धि
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस प्रोजेक्ट से कंपनी का कुल उत्पादन बढ़कर 18.2 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगा। फिलहाल UltraTech Cement की उत्पादन क्षमता 13.24 करोड़ टन है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा की बीते सात साल मे बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
क्या हैं शेयर का हाल
अल्ट्राटेक सीमेंट ने 6 महीने में 10 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। वही पिछले एक साल में यह 22.27% उछला है। UltraTech Cement के शेयर ने पिछले 5 साल में सिर्फ 120 प्रतिशत के रिटर्न दिए है। UltraTech Cement का मार्केट कैप 237,015 करोड़ रूपए है। बता दें, शेरहोल्डिंग पेटर्न के कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 59.96% है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- दिवाली का बड़ा तोहफा, कंपनी दे रही हैं हर 1 पर 6 बोनस शेयर, जाने क्या डिटेल
- शॉर्ट टर्म में यह 2 क्वॉलिटी स्टॉक्स करा सकते है तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने बताय टारगेट
- बाप रे बाप केवल 4 दिन में 73% का रिटर्न, इस हफ्ते 5 शेयरों में आई तूफानी तेजी, जल्दी जाने क्या है नाम
- 100 रुपए वाले PSU Bank ने पेश किए दमदार नतीजे, 90% उछला प्रॉफिट, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
- इस कंपनी के IPO में पहले दिन होगा 55% का लाभ, जल्दी जाने क्या है डीटेल्स
- कमजोर बाजार में तगड़ी कमाई का मौका, ब्रोकरेज की सलाह इन टॉप 5 स्टॉक में करे निवेश
- इस स्मॉलकैप कंपनी को मिला 3100 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर फिर से बना रॉकेट

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।