ब्रैकिंग न्यूज़ 2300% बढ़ा प्रॉफिट, खरीदने वालों की मची लुट, शेयर में आई तूफानी तेजी

गिरते बाजार में भी कुछ कंपनिया ऐसी है, जिसमे आज तूफानी तेजी आई है। तेजी की वजह इनके तिमाही नतीजे है।

Whatsapp Group
Telegram channel

बता दें की आज तीन कंपनियों ने अपने Q2FY24 के नतीजे जारी किए है। जिसमे से एक कंपनी ने काफी मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 2305% की वृद्धि हुई है।

बुधवार को इस स्टॉक ने 10 प्रतिशत की तेजी के साथ एक साल का नया हाई बना दिया है। नतीजे आने के बाद निवेशक ने इस शेयर में काफी दिलचस्पी दिखाई है। आइए हम इस कंपनी का नाम, तिमाही नतीजे और परफॉर्मेंस पर एक नजर डाल देते हैं।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

कैसे रहें तिमाही नतीजे

कंपनी ने इस बार सितंबर तिमाही के नतीजे जोरदार पेश किए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 2,305.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो अब 200.41 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.33 करोड़ था।

कंपनी की कुल आय 19% बढ़कर 2,542.31 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,135.59 करोड़ रुपये थीं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,214.86 करोड रुपए रही है। यानी तिमाही दर तिमाही आधार पर कुल आय 14.78% बड़ी है।

सितंबर तिमाही मे परिचालन से राजस्व 2,509.08 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 2,113.46 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर यह 18.71 प्रतिशत बड़ा है।

क्या है शेयर के हाल

नतीजे जारी करने के बाद शेयर में रॉकेट से तेजी आई है। बुधवार को इस स्टॉक ने 10% की तेजी के साथ 145 का हाई लगाया है। जो इसके 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी के 52 सप्ताह का लो 62 रुपए है।

पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 63 फीसदी उछला है। जबकि पिछले एक साल में 80% की तेजी दिखाई है। इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी जबरदस्त पैसा बना कर दिया है।

साढे तीन साल में 590% की तेजी

अप्रैल 2020 में यह स्टॉक करीब 21 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसने 145 रुपए का हाई लगा दिया है। इस कंपनी के शेयर ने 590% का रिटर्न दिया है।

दोस्तो हम Welspun Living Ltd के बारे में बात कर रहें। इस कंपनी ने आज सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजे जारी किए हैं। जिसके बारे में हमने ऊपर चर्चा की है।

नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Leave a Comment