ग्लोबल संकेतों के चलते विदेशी बाजारों की गिरावट में ब्रेक लगता हुआ दिखा रहा है। जिसके चलते आज भारतीय बाजारों को पॉजिटिव सेंटीमेंट दिख रहें है।
बता दें कि कंपनियों के तिमाही नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई स्टॉक निवेश के नजरिए से जबरदस्त दिख रहे हैं। गिरते बाजार में घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने टॉप 5 स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो ब्रोकरेज के द्वारा बताए गए शेयर पर नजर रख सकते हैं। आइए हम इन 5 चुनिंदा शेयर के नाम और टारगेट के बारे में पता करते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Havells India Ltd
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल का मानना है की यह स्टॉक 1,580 रुपए के लेवल दिखा सकता है। फिलहाल Havells India का शेयर 1% की तेजी के साथ 1296 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर मौजूद लेवल से 1580 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है।
Poonawalla Fincorp Ltd
यह स्टॉक आज 4.31% की तेजी के साथ 365.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज ने बताया कि Poonawalla Fincorp Ltd के शेयर को 450 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है। Poonawalla Fincorp Ltd के 52 सप्ताह का हाई 451.50 रुपए हैं, वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 243 रुपए है।
Metro Brands Ltd
घरेलू ब्रोकरेज ने 1350 रुपए के टारगेट के लिए Metro Brands Ltd के शेयर को मौजूदा लेवल से खरीदारी की सलाह दी है।
23 अक्टूबर 2023 को यह शेयर 1,193 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज इसने 1238 रुपए का हाई लगा दिया है। पिछ्ले 1 महीने में यह स्टॉक 13% उछला है।
CreditAccess Grameen Ltd
यह स्टॉक 1,504.90 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal का मानना है, की यह शेयर आने वाले समय में 1670 रुपए के लेवल दिखा सकता है।
CreditAccess Grameen के शेयर ने पिछ्ले 6 महीने में 54.30% रिटर्न दिया है।
Laurus Labs Ltd
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने 460 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है। जबकि इस स्टॉक में आज 1.77% की गिरावट देखने को मिली है।
Laurus Labs Ltd का शेयर 356 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- यह स्मॉल कैप स्टॉक भर देगा आपकी झोली, भाव सिर्फ ₹28 है, जल्दी उठा लो, एक महीने में 28% उछला शेयर
- इस हफ्ते आने वाला है कंपनी का IPO, पहले दिन होगा 55% का लाभ, जल्दी जाने क्या है डीटेल्स
- Ethanol सेक्टर का पेनी स्टॉक दे सकता है ताबड़तोड़ रिटर्न, शेयर का भाव मात्र ₹4 रुपए है, एक महीने में 30% उछला शेयर
- यह 2 बैंकिंग स्टॉक्स करा सकते हैं तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी खरीद की राय, जल्दी जाने क्या है नाम
- लिस्टिंग के दिन ही हर एक शेयर पर ₹100 से भी ज्यादा का लाभ, लगा दो पैसा, आ रहा है इस हफ्ते आईपीओ
- टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर स्टॉक में आ सकती है तूफानी तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, जाने क्या है टारगेट
- बाबा रे बाप सिर्फ 6 महीने में 976% का रिटर्न, 1 महीने में 77% उछला शेयर, अभी मोका है जल्दी उठा लो

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।