इन्वेस्टर को करोड़पति बानाने वाली इस कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजे जारी किए हैं। बता दे की कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर तीन गुना तक बड़ा है। यह Multiplica Stock फिलहाल 2.50% की तेजी के साथ 4,313.7 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बताना चाहेंगे कि एक समय में यह स्टॉक सिर्फ ₹15 के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं 2023 में इसने 4,888 रुपए का हाई लगा दिया है। आइए हम कंपनी के तिमाही नतीजे और डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसे रहें तिमाही नतीजे
दोस्तो हम Supreme Industries LTD के बारे में बात कर रहे है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के जोरदार नतीजे जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 196% यानी तीन गुना तक बढ़ गया है। पिछले साल इसी तिहामी में यह 98 करोड रुपए पर था। वहीं 2023 की सितंबर समाप्त तिमाही में यह 243.2 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।
Supreme Industries के रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 10.64% बड़ा है। जो
2,086.6 करोड रुपए से बढ़कर 2,308.7 करोड रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA में सलाना आधार पर 139% की बड़त हुईं है। यह पीछले साल 147.3 करोड़ रुपए था। अब EBITDA 353.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर कंपनी का मार्जिन 7.1% प्रतिशत से बढ़कर 15.4% पर पहुंच गया है।
क्या है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
नतीजे के साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड देना का फैसला भी लिया है। Supreme Industries की बोर्ड बैठक में निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 400% यानी 8 रुपए प्रति शेयर के भाव अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 बताई है।
₹15 से पहुचा 4,888 रुपए पर
Supreme Industries ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अक्टूबर 2003 में यह स्टॉक करीब 15 रुपए के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज यह स्टॉक 4,313.7 रुपए पर पहुंच गया है।
बता दें, अगर किसी निवेशक ने 2 दशक पहले Supreme Industries में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू 2 करोड़ 87 लख रुपए होती।
Supreme Industries के शेयर ने 6 महीने में 57% की तेजी दिखाई है। वहीं पिछले 1 साल में इसने 99% के रिटर्न दिया है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- 100 रुपए वाले PSU Bank ने पेश किए दमदार नतीजे, 90% उछला प्रॉफिट, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
- इस हफ्ते फाइनेंस कंपनी की ताबड़ तोड़ परफॉर्मेंस देख, ब्रोकरेज फर्म ने दिए टारगेट
- तिमाही नतीजों को देख ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की राय, जल्दी जाने क्या है टारगेट
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹587 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति
- दिवाली का बड़ा तोहफा, कंपनी दे रही हैं हर 1 पर 6 बोनस शेयर, जाने क्या डिटेल
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।